डेविड वार्नर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लेकर बनाई आईपीएल XI, इन चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलकर एक आईपीएल एकादश टीम बनाई हैं. आईपीएल में हमेशा से ही भारत के साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी खासा दबदबा देखने को मिला है.

हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खूब सुर्ख़ियों बटौरते नजर आये है. वैसे आपको बताते चले कि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को आने वाली सूचना तक के लिए सस्पेंड किया जा चुका है.

खुद को किया टीम में शामिल

डेविड वार्नर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लेकर बनाई आईपीएल XI, इन चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली जगह
image by : ipl

डेविड वार्नर ने क्रिकबज के एक चैट शो के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों को मिलाकर एक आईपीएल टीम का निर्माण किया. बतौर सलामी बल्लेबाज वार्नर ने खुद के नाम का चयन करने के साथ साथ रोहित शर्मा को भी टीम में स्थान दिया.

डेविड वार्नर और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में एक विस्फोटक ओपनर के रूप में जाना जाता है. वार्नर ने जहां आईपीएल के 126 मैचों में 142.39 के स्ट्राइक रेट के साथ 4706 रन बनाये, तो चार बार मुंबई इंडियन्स को आईपीएल की ट्रॉफी जीताने वाले रोहित शर्मा के बल्ले से 188 मैचों में 131 के स्ट्राइक रेट के साथ 4898 रन देखने को मिले.

मध्यक्रम में सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियाई

डेविड वार्नर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लेकर बनाई आईपीएल XI, इन चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली जगह
image by: ipl

डेविड वार्नर ने मध्यक्रम के खिलाड़ियों का चयन करते हुए सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टीम में स्थान दिया. नंबर तीन पर आसीबी के कप्तान विराट कोहली, नंबर चार पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना और पांच पर हार्दिक पंड्या को टीम में जगह मिली. वहीं मध्यक्रम में एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के रूप में ग्लेन मैक्सवेल को नंबर 6 पर चुना गया.

विराट कोहली ने आईपीएल के 177 मैचों में 131.61 स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 5412 रन बनाये, जबकि रैना के बल्ले से 193 मुकाबलों में 137.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 5368 रन देखने को मिले. मुंबई के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने 66 आईपीएल मैचों में 154.78 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 1068 रन बनाये और 9.07 इकॉनमी रेट के साथ 42 विकेट लेने में सफल रहे.

वही बात अगर ग्लेन मैक्सवेल की करे, तो उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियन्स, किंग्स XIXI पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला हैं. आईपीएल में मैक्सवेल ने 69 मैचों में 161 के तूफानी स्ट्राइक रेट की मदद से 867 रन बनाये है और 16 विकेट भी अपनी झोली में डाली है.

विकेटकीपर और तेज गेंदबाज

डेविड वार्नर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लेकर बनाई आईपीएल XI, इन चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली जगह
image by : india tv

डेविड वार्नर ने टीम में विकेटकीपर के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना, जबकि तेज गेंदबाजों के तौर पर टीम में मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा को जगह मिली. आईपीएल में चेन्नई को तीन तीन ट्रॉफी जीताने वाले धोनी ने 190 मैचों में 138 के स्ट्राइक रेट के साथ 4432 रन बनाये है.

वही आरसीबी के लिए खेल चुके मिचेल स्टार्क ने आईपीएल के 27 मुकाबलों में 34 विकेट लिए, जबकि बुमराह के खाते में 77 मैचों में 82 विकेट आये. चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद का हिस्सा रहे नेहरा जी के नाम पर आईपीएल के 88 मैचों में 106 विकेट आई.

स्पिन गेंदबाजों भी दमदार

डेविड वार्नर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लेकर बनाई आईपीएल XI, इन चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली जगह
image by : bcci.tv

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने स्पिन गेंदबाजों के रूप में आरसीबी के युजवेंद्र चहल और कोलकाता नाइट राइडर्स के कुलदीप यादव के नाम का चयन किया.

चहल के खाते में 88 मैचों में 100 विकेट आये, जबकि कुलदीप की झोली में 40 आईपीएल मुकाबलों में 39 विकेट आ चुकी है. युजवेंद्र चहल आईपीएल में आरसीबी के साथ साथ मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेल चुके है.

वार्नर की भारत और ऑस्ट्रेलिया आईपीएल XI

डेविड वार्नर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लेकर बनाई आईपीएल XI, इन चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली जगह
image by : ipl

डेविड वार्नर,रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...