david warner

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से छोटे अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ये टीम की दूसरी हार है। इस मैच में हैदराबाद की टीम एक वक्त पर काफी अच्छी स्थिति में थी, लेकिन आखिर में RCB ने जबरदस्त वापसी की और एक के बाद एक विकेट चटकाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।

गेंदबाजों की David Warner ने की तारीफ

David warner

भले ही ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने गंवा दिया हो, लेकिन SRH के गेंदबाजों की तारीफ तो होनी ही चाहिए। उन्होंने आरसीबी को 149 रन पर ही रोक दिया था। हालांकि बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला सके। अपनी टीम के गेंदबाजों की डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी तारीफ की। पोस्ट मैच सेरेमनी में वॉर्नर ने कहा,

“हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया काम किया और उनको बड़ा स्कोर बनाने से रोका। मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की और उनकी टीम के लिए एक प्लेटफार्म सेट किया। हमारे पास दो ऐसे बल्लेबाज थे जो नजरें जमा चुके थे, लेकिन वो नाकाम रहे।”

बल्लेबाजों पर मढ़ा दोष

David Warner

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान David Warner 54, मनीष पांडे ने 38 रनों की पारी खेली। मगर कप्तान वॉर्नर का मानना है कि बल्लेबाजों ने सही शॉट सेलेक्शन नहीं किया, जिसके चलते वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। वॉर्नर ने बल्लेबाजी को लेकर निराशा जताते हुए कहा,

“हमें साझेदारी बनाने और सही क्रिकेट शॉट्स खेलने की जरूरत थी। हमने बल्लेबाजी में क्रॉस शॉट खेले और यह यहां खेलने के लिए सही नहीं थे। यह सब देखकर वाकई में बुरा लगता है। हां, हम जानते हैं कि आने वाले मैचों में किस अप्रोच के साथ खेला जाए। हमें पहले छह ओवर के खेल में कम से कम विकेट गवाने होने और बाद में सिंपल क्रिकेट खेलना होगा। चेपॉक में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सभी चारों मैच जीतने चाहिए थे। ऐसा ही कल रात भी देखने को मिला था।”