Danish Kaneria Appeal lifting of the ban on himself

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आए दिन किसी न किसी पर आरोप लगते हुए या टिप्पणी करते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने अपने इस बयान के जरिए अफरीदी पर जमकर अपना गुस्सा निकाल है। कनेरिया ने अफरीदी को झूठा, मक्कार और कैरेक्टरलेस आदमी बताया और यह भी कहा कि वह टीम के अन्य खिलाड़ियों को अपने खिलाफ भड़काते थे।

Danish Kaneria ने Shahid Afridi पर लगाया भेद-भाव करने का आरोप

Danish Kaneria on Shahid Afridi

पकिस्ता क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने  2000 से 2010 के बीच 61 टेस्ट और 18 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले महज दूसरे हिंदू क्रिकेटर रहे हैं। ऐसे में दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर भेद-भाव करने का आरोप लगाया है। दानिश से पहले शोएब अख्तर भी अफरीदी पर भेद-भाव करने का आरोप लगा चुके हैं। न्यूज-18 पर कनेरिया ने कहा,

“शोएब अख्तर पहले ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने इसके बारे में पब्लिक में कुछ कहा। मैं उनको सलाम करता हूं कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि कैसे हिंदू होने के नाते मेरे साथ भेदभाव होता था। मुझे शाहिद अफरीदी ने कई बार नीचा दिखाने की कोशिश की है। हम दोनों स्पिनर के तौर पर खेलते थे, वह नहीं चाहता था कि मैं लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलूं।”

Danish Kaneria ने Shahid Afridi को बताया कैरेक्टरलेस

Danish kaneria on shahid afridi And PCB

दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी को झूठा, मक्कार और कैरेक्टरलेस आदमी बताया और यह भी कहा कि वह टीम के अन्य खिलाड़ियों को अपने खिलाफ भड़काते थे।  दानिश ने अफरीदी पर यह भी आरोप लगाया कि उनसे जलते थे। दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर आरोप लगाते हुए कहा,

“वह नहीं चाहता था कि मैं टीम में रहूं। वह झूठा और मक्कार आदमी था क्योंकि वह कैरेक्टरलेस है। हालांकि मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट खेलने पर था तो मैं इस तरह की हरकतों को इग्नोर करता था। शाहिद बाकी खिलाड़ियों को मेरे खिलाफ भड़काता था। मुझे लगता है कि वह मुझसे जलता था, मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेल पाया।”