Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। चोटिल होने के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सृज और आगमी विश्वकप से बाहर कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया। लेकिन टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी रिप्लेसमेंट अब भी खोज रही है। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Jasprit Bumrah को लेकर दानिश कनेरिया ने दिया बड़ा बयान

Jasprit Bumrah Ruled out Of T20 World Cup

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हर्षल पटेल नहीं है, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के ले अभ्यास की जरूरत हो। वह बिना अभ्यास के भी टी20 विश्वकप में खेलने के लिए उतर सकते हैं। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘‘बेहतर होता कि वह टी20 विश्व कप 2022 में सीधे वापसी करते। वह लय में वापस आने के लिए अभ्यास मैचों में खेल सकते थे। वह हर्षल पटेल या किसी अन्य गेंदबाज की तरह नहीं हैं, जिसे लय हासिल करने के लिए काफी समय की जरूरत होगी।’’

एशिया कप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

टी20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। उस दौरान भी वह इसी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते ये टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। उनकी यह चोट उन्हें 2019 से परेशान कर रही है। उस साल बुमराह साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे और उन्होंने जनवरी 2020 में वापसी की। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर चार मुकाबले खेलने के बाद उनकी यह दिक्कत फिर उभर आई और उन्हें एशिया कप से बाहर रहना पड़ा।

अब बार फिर इसी चोट के कारण वह टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पा रहे हैं। स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या उनके करियर के लिए खतरा बनते हुए नजर आ रही है। यूं बार-बार इस समस्या के कारण टीम से बाहर होना उनकी टीम में जगह के लिए खतरा साबित हो सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह क्रिकेट से संन्यास लेते हैं या फिर अपनी फिटनेस में सुधार लाते हैं।