CWG 2022 Final - INDW vs AUSW

CWG 2022 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल (CWG 2022 Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ये पहला ही मौका जब महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में जगह मिली है और हरमानप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचने से चूक गई है। निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 162 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 152 रनों पर सिमट गई।

बेथ मूनी और मेग लैनिंग के बूते ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 161 रन

Beth Mooney and Meg Lanning have a chat in the middle, Australia vs India, Commonwealth Games 2022 final, Birmingham, August 7, 2022

CWG 2022 Final मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सिर्फ 9 रन पर धाकड़ बल्लेबाज एलीसा हीली आउट हो गई थी। इसके बाद बेथ मूनी और कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की साझेदारी की।

जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत स्थिति में पहुंची। लेकिन 83 के संयुक्त स्कोर पर अपनी कप्तान के रूप में दूसरा विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी लड़खड़ाई। एक छोर से बेथ मूनी ने संभाले रखा। इस बीच ताहिला मैकग्रा, ग्रेस हैरिस अलाना किंग बिना कुछ कमाल किए आउट हो गईं। अंत में एशले गार्डनर ने 15 गेंदों में 25 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 161 तक पहुंचाया।

भारतीय टीम ने जल्दी गंवाये स्मृति और शफाली के विकेट

Smriti Mandhana is bowled by Darcie Brown after shuffling across, Australia vs India, Commonwealth Games 2022 final, Birmingham, August 7, 2022

फाइनल मुकाबले के बड़े मंच पर 162 रनों का लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता था, साथ ही स्कोर बोर्ड का दबाव भी निर्णायक भूमिका अदा कर सकता था। भारतीय टीम की शुरुआत में ये साफ झलकता हुआ नजर भी आया। आक्रमकता से बल्लेबाजी करने की फिराक में भारतीय टीम ने अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रही स्मृति मंधाना का विकेट गंवा दिया था।

मंधाना केवल 6 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर हो गई। 16 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा, इसके बाद 6 रनों के अंतराल में शफाली वर्मा भी 11 रन का निजी योगदान देकर आउट हुईं।

हरमानप्रीत कौर ने जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी, लेकिन भारत ने गंवाया मैच

Image

अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को महज 22 रन के संयुक्त स्कोर पर गंवाने के बाद टीम इंडिया की परेशानी में लागतार इजाफा हो रहा था। अब पारी को आगे लेकर जाने का सारा जिम्मा अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रॉडरिज और कप्तान हरमनप्रीत कौर(64) के कंधों पर आ गया था। दोनों ही बल्लेबाजों ने मौके की नजाकत को समझते हुए संयम से बल्लेबाजी करना मुनासिब समझा।

लेकिन एक बार क्रीज पर नजर जमाने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने हाथ खोलते हुए रन बटोरना शुरू कर दिया। हरमन और जेमिमा के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई, 118 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की विकेटों का पतन शुरू हो गया। अंत में कोई भी बल्लेबाज भारतीय टीम को जीत की दहलीज पार कराने में कामयाब नहीं हो पाया।

पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा ने क्रमश: 1, 8 और 13 रन का निजी योगदान दिया जो की भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर पदक अपने नाम किया है।