CSK

आईपीएल 2021 का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच बारहवां मुकाबला खेला जाएगा। ये एक कांटे की टक्कर होगी, क्योंकि दोनों ही टीमें पिछले मैच में जीत दर्ज करके आ रही हैं। देखना दिलचस्प होगा की इस मैच में कौन सी टीम मैच जीतती है। मगर आइए उससे पहले आपको इस मैच से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में बताते हैं।

CSK के कप्तान धोनी पर होंगी सबकी निगाहें

CSK

पंजाब किंग्स के साथ खेले गए पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) की टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी। CSK के गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी ने पंजाब को 106 रन पर ही रोक दिया था और बल्लेबाजी ने आसानी से लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली थी।

मगर अब उनका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है, जो अपने पिछले मैच को जीतकर आ रही है। मगर ये कहना गलत नहीं होगा की सभी की नजरें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी, क्योंकि उन्होंने अब तक एक भी रन इस टूर्नामेंट में नहीं बनाया है।

राजस्थान रॉयल्स को है अच्छी शुरुआत का इंतजार

csk

दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक अच्छी व रोमांचक जीत दर्ज की थी। उस मैच में राजस्थान के लिए हीरो बने थे क्रिस मॉरिस, जिन्होंने आखिरी चार ओवरों में मैच पलटकर टीम को जीत दिलाई थी। मगर अब तक राजस्थान को इस सीजन में एक भी मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है।

ऐसे में कप्तान संजू सैमसन अपनी की सलामी जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं। मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल मैदान पर नजर आ सकते हैं। राजस्थान को चेन्नई के सामने अच्छी साझेदारी की बहुत जरुरत होगी।

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच 7.30 बजे से शुरु होगा, जिसके टॉस के लिए कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे।

हैड टू हैड

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 9 जीत दर्ज की है और चेन्नई सुपर किंग्स 14 मैच जीते हैं। इस मैच में पूरी तरह से चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है, मगर राजस्थान की टीम भी पिछले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करके आ रही है।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का बारहवां मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आपको खूब चौके-छक्के लगते दिखेंगे, क्योंकि मुंबई की बाउंड्री छोटी हैं और दोनों टीमों में पावर हिटर्स मौजूद हैं। साथ ही चेन्नई के फैंस को धोनी के बल्ले से एक तूफानी पारी के आने की उम्मीद होगी। मुंबई के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी, क्योंकि ओस के चलते मुंबई की पारी में दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

csk

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई में इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। वहीं मौसम की बात करें, तो पूर्वानुमान की मानें, तो मौसम बिलकुल साफ रहेगा। तापमान 28 से 33 डिग्री रहेगी, ह्यूमिडिटी 64 % होगी तो वहीं हवा 21 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

csk

चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।