आईपीएल 2020 का 21वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 7 अक्टूबर को खेला जायेगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. इस मैच में जहाँ एक तरफ भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी तो वहीं दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक.
मैच से पहले अभी तक आईपीएल 2020 में 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें गेंद और बल्ले से कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. इसी तरह चेन्नई और कोलकाता के मैच में भी कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. इसी कारण आज के इस विशेष लेख में हम आपको इस आगामी मैच के 9 संभावित आकड़ों के बारे में बताएँगे.
कोलकाता के खिलाड़ियों के 4 संभावित आकड़े
1, सुनील नरेन आईपीएल में अब तक 6 बार फोर विकेट हॉल ले चुके हैं. अगर वह इस मैच में भी फोर विकेट हॉल हासिल करते हैं, तो वह लसिथ मलिंगा के 6 फोर विकेट हॉल को पीछे छोड़ देंगे और आईपीएल में सबसे ज्यादा फोर विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
2, आंद्रे रसेल अगर इस मैच में 52 रन बनाते हैं, तो वह आईपीएल में 1500 रन बनाने वाले 49वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
3, कोलकाता के दिग्गज बल्लेबाज इयोन मॉर्गन इस मैच में 10 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर सकते हैं.
4, सुनील नरेन अगर इस मैच में 4 छक्के लगाएंगे, तो वह आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे.
चेन्नई टीम के खिलाड़ियों द्वारा बनने वाले 4 संभावित आकड़े
1, ड्वेन ब्रावो अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल करते हैं, तो वह लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पियूष चावला और हरभजन सिंह के बाद आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज बन सकते हैं.
2, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज मुरली विजय अगर इस मैच में 3 चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे.
3, अगर इस मैच में चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 17 रन बना लेंगे, तो वह आईपीएल में 1500 रन बनाने वाले 47वें खिलाड़ी बन जायेंगे.
4, अगर रविन्द्र जडेजा इस मैच में 1 रन बना देते हैं, तो वह आईपीएल में 2000 से अधिक रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के 34वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
बतौर टीम बनने वाले संभावित आकड़े
1, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 14 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 8 मैच केकेआर की टीम ने जीते हुए हैं. इस मैच में चेन्नई के पास केकेआर के खिलाफ अपनी 15वीं जीत का मौका होगा. वहीं केकेआर के पास अपनी 9वीं जीत का मौका होगा. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है.