आईपीएल 2020 के 7वें मैच में दिल्ली के दबंग और चेन्नई के शेरों का सामना होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर होने की उम्मीद है. आईपीएल में अभी तक हुए मैचों में कई रिकॉर्ड बने हैं. और ऐसा इस मैच में भी होगा. इस मुकाबले में भी दर्शकों को कई रिकॉर्ड बनते हुए दिखेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस विशेष लेख में हम आपको ऐसे ही 9 संभावित आकड़ों के बारे में बताएँगे जो इस मैच में बन सकते हैं.
इस मैच में चेन्नई की टीम के निशाने पर होंगे ये 5 आकड़े
1, अगर रविन्द्र जडेजा इस मैच में 62 रन बना देते हैं, तो वह अपने आईपीएल करियर के 2000 रन पूरे करे लेंगे. वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के 32वें खिलाड़ी बनेंगे.
2, ड्वेन ब्रावो अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल करते हैं, तो वह लसिथ मलिंगा , अमित मिश्रा, पियूष चावला और हरभजन सिंह के बाद आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज बन सकते हैं.
3, अगर इस मैच में चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 17 रन बना लेंगे, तो वह आईपीएल में 1500 रन बनाने वाले 47वें खिलाड़ी बन जायेंगे.
4, एमएस धोनी अगर इस मैच में 3 चौके लगायेंगे, तो वह आईपीएल में अपने 300 चौके पूरे कर लेंगे. वह आईपीएल में 300 चौके लगाने वाले 15वें खिलाड़ी बन जायेंगे.
5, इस मैच में 5 चौके लगाते ही शेन वॉटसन भी आईपीएल में अपने 350 चौके पूरे कर लेंगे.
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 3 संभावित आकड़े
1, अमित मिश्रा अगर इस मैच में फोर विकेट हॉल हासिल करते हैं, तो वह इमरान ताहिर, रविन्द्र जडेजा और लक्ष्मीपति बालाजी के 3-3 फोर विकेट हॉल को पीछे छोड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा फोर विकेट हॉल हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे. मिश्रा के नाम भी आईपीएल में 3 फोर विकेट हॉल है. वहीं सबसे ज्यादा लसिथ मलिंगा के नाम 6 फोर विकेट हॉल है.
2, ऋषभ पंत अगर इस मैच में 6 छक्के लगाते हैं, तो वह भी आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे.
3, अगर शिखर धवन इस मैच में 4 छक्के लगा देंगे, तो वह आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे.
टीम के तौर पर इस मैच में बनने वाला संभावित आकड़ा
1, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं और 6 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. इस मैच में दिल्ली के पास अपनी 7वीं जीत का मौका होगा. वहीं चेन्नई के पास अपनी 16वीं जीत का मौका होगा.