Chennai Super Kings (CSK) vs SunRisers Hyderabad (SRH) Dream11 Prediction.
Chennai Super Kings (CSK) vs SunRisers Hyderabad (SRH) Dream11 Prediction.

CSK vs SRH ड्रीम 11 प्रीडिक्सन, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, इंजरी अपडेट – VIVO IPL 2021. आज आईपीएल का 23वां मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बिच होगा.

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 डिटेल्स:

VIVO इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 23वां मैच आज 28th अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच दिल्ली के अरुण जेटली (फिरोजशाह कोटला) में खेला जाएगा.

दोनों टीमों के बिच खेला जाने वाला यह मैच आप आज शाम 7:30PM पर लाइव देख सकते हैं. यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्कोर के लिए CricketAddictor वेबसाइट देखें.

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 प्रीव्यू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. CSK चार जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि डेविड वार्नर की SRH तालिका में सबसे नीचे है. SRH ने IPL 2021 में खेले गए पांच मैचों में से अब तक एक ही जीत हासिल की है. आईपीएल 2021 में अब तक दोनों टीमों का भाग्य अलग तरह का रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जल्दी वापसी की और लगातार चार मैच जीते. उनके अधिकांश खिलाड़ी 35 – 40 की उम्र के बीच हैं, लेकिन फिर भी वे वास्तव में सुपर किंग्स की तरह ही खेल रहे हैं.

अपने निरंतर प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल बहुत खराब प्रदर्शन किया है. उन्होंन इस साल आईपीएल के सभी सीजन में अपनी सबसे खराब शुरुआत की है. चौथे मैच में अपना खाता खोलने से पहले SRH ने हार की हैट्रिक दर्ज की लेकिन फिर अगले मैच में सुपर ओवर में हार गयी.

SRH पांच मैचों में एक जीत के साथ अंकतालिका सबसे नीचे है. चार बार आराम से जीतने की स्थिति से वे मैच हार गए हैं. मध्य क्रम की समस्या का जवाब वे नहीं ढूंढ पाए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से एकमात्र जीत में उनके मध्य क्रम के किसी भी बल्लेबाज ने मैदान पर कदम नहीं रखा था.

आईपीएल में CSK vs SRH 14 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान 10 मैच CSK ने तथा 4 मुकाबले SRH ने जीते हैं. पिछले तीन सीजन में CSK का पलड़ा भारी रहा है.

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 मौसम रिपोर्ट

दिल्ली को अप्रैल और मई के महीनों में काफी गर्म मौसम के लिए जाना जाता है। चूंकि यह एक शाम का मैच है, इसलिए दिन की तुलना में तापमान में थोड़ी गिरावट होगी. मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस के दौरान पारा करीब 37 डिग्री सेल्यिस पर मंडराएगा. यहां ओस भी खिलाड़ियों को प्रभावित नहीं करेगी. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, पारा भी एक-दो डिग्री नीचे जाएगा. बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है.

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 पिच रिपोर्ट

दिल्ली की विकेट काफी स्पोर्टिंग है. IPL 2019 में औसत स्कोर लगभग 160 रन था. मैच काफी प्रतिस्पर्धी थे और उनमें से एक सुपर ओवर में भी गया था. हमें कुछ ऐसी ही विकेट की उम्मीद है.

पहली पारी में औसत स्कोर

अहमदाबाद के इस पिच पर औसत स्कोर 156 रनों के आसपास होगी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का रिकॉर्ड

अहमदाबाद के इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 54.0 % मैच जीते हैं.

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 इंजरी अपडेट और उपलब्धता

भुवनेश्वर कुमार चोटिल हैं और आज के मैच में उनके खेलने की उम्मीद बहुत कम है. वहीं रोबिन उथप्पा ने संकेत दिए हैं कि आज के मैच में मोईन अली की वापसी हो सकती है.

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 सम्भावित एकादश

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (c & wk), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोइन अली

बेंच: लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मिशेल सेंटनर, कृष्णप्पा गौथम, रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, कर्ण शर्मा, रविश्रीनसन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीसन, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टॉ (wk), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुथ, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल

बेंच: रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, जेसन रॉय, शाहबाज़ नदीम, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी, मुजीब उर रहमान, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 ड्रीम 11 के लिए टॉप पिक्स और फैंटसी क्रिकेट टिप्स

फाफ ड्यूप्लेसिस पिछले 5 मैचो में उन्होंने 214 रन बनाये हैं. पिछले 3 मैचो से साउथ अफ्रीका का ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहा है. आज के मैच में भी वो एक बड़ी पारी खेल अपनी टीम को जीताना चाहेंगे.

रविन्द्र जडेजा ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आलराउंडर प्रदर्शन किया था. पहले बल्ले से तूफानी अर्द्धशतक जड़ा और फिर गेंद से 3 विकेट निकाले और अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई, आज के मैच में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ऋतुराज गायकवाड़ पिछले मैच से यह खिलाड़ी शानदार फॉर्म में वापसी कर चूका है, अब तक उनके बल्ले से 117 रन निकले हैं. जिसमे एक अर्द्धशतक भी शामिल है, आज के मैच में भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक सफल गेंदबाज है,जो लगातार विकेट निकालकर देते हैं. इस मैच में भी उनसे कई विकेट की उम्मीद होगी. आज के मैच में वो मल्टीप्लायर पीक हो सकते हैं. अब तक वो बल्ले से फ्लॉप रहे हैं, लेकिन आज के मैच में वो स्पिन फ्रेंडली पिच पर धमाल मचा सकते हैं.

जॉनी बेयरस्टो बल्ले के साथ शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच में भी उनसे शानदार पारी की उम्मीद होगी. अब तक 5 मैचो में वो 211 रन बना चुके हैं और अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

केन विलियमसन ने 2 पारियों में 82 रन बनाए हैं और अभी तक इस सीजन में नाबाद रहे हैं. आज के मैच में वो अपने इस लय को बरकार रखना चाहेंगे.

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 कप्तान और उपकप्तान का चुनाव

कप्तान- फाफ ड्यूप्लेसिस, रविन्द्र जडेजा

उपकप्तान- जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन

Suggested Playing XI No.1 CSK vs SRH VIVO IPL 2021 Dream11 Team:

CSK vs SRH Dream11 Prediction.
CSK vs SRH Dream11 Prediction.

कीपर – जॉनी बेयरस्टो (उपकप्तान)

बल्लेबाज – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सुरेश रैना, केन विलियमसन, ऋतुराज गायकवाड़

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, मोईन अली, सैम करन

गेंदबाज – दीपक चाहर, राशिद खान, खलील अहमद

Suggested Playing XI No.2 for CSK vs SRH VIVO IPL 2021 Dream11 Team:

CSK vs SRH Dream11 Prediction.
CSK vs SRH Dream11 Prediction.

कीपर- एमएस धोनी

बल्लेबाज – केन विलियमसन (उपकप्तान), सुरेश रैना, डेविड वार्नर, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़

ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा (कप्तान), सैम करन

गेंदबाज – दीपक चाहर, राशिद खान, खलील अहमद

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 एक्सपर्ट सलाह:

विजय शंकर को किसी एक टीम में चुना जा सकता है. जॉनी बेयरस्टो को छोटी लीग / मिनी-ग्रैंड लीग में से एक टीम में कप्तान के रूप में चुना जा सकता है.

CSK vs SRH VIVO IPL 2021 मैच 23 सम्भावित विजेता:

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच से पहले ज्यादा बैलेंस नजर आ रही है, ऐसे में इस टीम के जीतने की सम्भावना सबसे ज्यादा है.