आईपीएल 2022 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। रविवार को जहां, दोपहर में SRH vs RCB का मुकाबला खेला गया। तो वहीं शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच एक और हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत काफी जरुरी है, क्योंकि जो टीम ये मैच हारेगी, उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो सकते हैं। मैच में टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Toss जीतकर DC ने चुनी गेंदबाजी
IPL 2022 का 55वां मुकाबला CSK vs DC के बीच डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। अब इस मोड़ पर सभी मुकाबले टीमों के लिए काफी अहम हो चुके हैं। चूंकि एक हार उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है। गुरु-चेले की टीम जब आमने-सामने आती हैं, तो रोमांच अगल ही स्तर पर होता है।
CSK vs DC के मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो गिरा गुरू Rishabh Pant के पक्ष में। जहां, माही ने टॉस जीतकर परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए CSK को न्यौता दिया है। एमएस धोनी ने टॉस के दौरान बताया कि रवींद्र जडेजा फिट नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं।
CSK vs DC की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी