CSK-orange cap-IPL2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 23वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान डेविड वॉर्नर ने बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कप्तान एमएस धोनी को गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर सीएसके (CSK) को 172 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी इस मैच को चेन्नई ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं 23वें मैच के बाद क्या है ऑरेन्ज-पर्पल कैप का समीकरण..

ऑरेन्ज कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे फाफ डु प्लेसिस

IPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई रोमांचक, जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस का चमका सितारा

इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के साथ शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए सीएसके (CSK) के विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने अब तक 6 मुकाबलों में कुल 270 रन बनाए है. 265 रन बनाने के साथ धवन एक अंक के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. तीसरे स्थान पर 240 रन के साथ पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल बने हुए हैं. तो वहीं 223 रन बनाने के साथ चौथे स्थान पर आरसीबी के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हैं. जबकि 5वें पायदान पर जॉनी बेयरस्टो बने हुए हैं.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1
फाफ डु प्लेसिस (CSK)
6 6 2 270 95* 67.50 192 147.37 0 3 27 9
2 शिखर धवन (DC) 6 6 0 265 92 44.16 189 140.21 0 2 33 5
3 केएल राहुल (PBKS) 6 6 1 240 91 48.00 186 129.03 0 3 20 11
4
ग्लेन मैक्सवेल (RCB)
6 5 1 223 78 46.60 153 145.75 0 2 21 10
5
जॉनी बेयरस्टो (SRH)
6 6 0 218 73* 43.60 154 141.65 0 2 16 14

पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुंचे राशिद खान

IPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई रोमांचक, जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस का चमका सितारा

बात करें पर्पल कैप की लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों की, तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल बरकरार हैं. दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाले इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं. तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज राशिद खान हैं. चौथे स्थान पर जगह बनाने वाले मुंबई इंडियंस के स्पिनर गेंदबाज राहुल चाहर हैं. जबकि 5वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज क्रिस मॉरिस हैं.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1
हर्षल पटेल (RCB)
6 6 24 204 17 5/27 12.00 8.50 8.47 0 1
2
आवेश खान (DC)
6 6 22 161 12 3/32 13.14 7.31 11.00 0 0
3
राशिद खान (SRH
6 6 24 148 9 3/36 16.44 6.16 16.00 0 0
4  राहुल चाहर (MI) 5 5 20 137 9 4/27 15.22 6.85 13.33 1 0
5
क्रिस मॉरिस (RR)
5 5 18 162 9 4/23 18.00 9.00 12.00 1 0