आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है और एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि आईपीएल के लगभग प्रत्येक मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनते हैं, तो कुछ टूटते भी हैं। तो आइए आपको बताते हैं पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं।
PBKS vs CSK के मैच में बन सकते हैं ये 6 रिकॉर्ड
1- तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (48) बस दो विकेट लेने के साथ ही आईपीएल करियर में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे।
2- फाफ डु प्लेसिस (5930) मैच में केवल 70 रन बनाने के साथ ही टी-20 फॉर्मेट में अपने 6,000 रन पूरे कर लेंगे।
3- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक विकेट के पीछे कुल (148) शिकार किए हैं। अगर पंजाब के खिलाफ वो बतौर विकेटकीपर दो शिकार करने में सफल रहे तो आईपीएल में 150 शिकार करने वाले पहले कीपर बन जाएंगे।
4- पंजाब किंग्स के खिलाफ अगर सुरेश रैना (496) चार चौके लगाने में सफल रहे तो आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लेंगे।आईपीएल में रिकॉर्ड बनाने वाले रैना सिर्फ चौथे खिलाड़ी होंगे।
5- पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ दो छक्के लगाने के साथ ही सुरेश रैना आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले ओवरऑल छठे और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले क्रिस गेल (351), एबी डिविलियर्स (237), एमएस धोनी (216), रोहित शर्मा (215) और विराट कोहली (201) के नाम आते हैं।
6- आईपीएल में अब तक 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें 14 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की है, वहीं पंजाब की टीम 9 मैच जीत सकी है। अब इस मैच में CSK के पास 15वीं जीत दर्ज कर सकती है और पंजाब के पास चेन्नई के सामने 10वीं जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा।