Team India
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

इन दिनों एक के बाद एक क्रिकेटर्स अपनी-अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन (Playing-XI) टीम चुन रहा है। कोई सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम चुनता नजर आ रहा है, तो कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी टीम का चुनाव कर रहा है। तो इस बीच क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट एडिक्टर (Cricketaddictor)की टीम ने भी अपनी ऑलटाइम तीनों फॉर्मेट की Playing-XI टीम चुनी है। यकीन मानिए इस टीम को चुनना आसान नहीं था क्योंकि सभी के मत अलग-अलग थे, लेकिन आखिर में जो टीम चुनी गई है, वो आपको हम यहां बताते हैं:-

  Cricketaddictor ने चुनी तीनों फॉर्मेट की प्लेइंग इलेवन

टॉप ऑर्डर

cricketaddictor

Cricketaddictor की टीम ने जो प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। इसमें ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा व डेविड वॉर्नर को चुना है। ये दोनों ही ओपनर्स मौजूदा वक्त में सर्वश्रेष्ठ हैं और लगातार अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलते नजर आते हैं। रोहित की बात करें, तो वह तीनों फॉर्मेट में ही अपना जलवा बिखेरते दिखते हैं, जहां उन्होंने क्रमश: टेस्ट में 2615 रन, वनडे में 9205 रन व T20I क्रिकेट में 2864 रन बना चुके हैं।

वहीं डेविड वॉर्नर ने अब तक टेस्ट 7311, वनडे में 5455 व T20I में 2265 रन बना चुके हैं। हालांकि जब हमारी टीम ओपनिंग जोड़ी पर डिसकशन कर रही थी तो साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक व पाकिस्तान के कप्तान व बाबर आजम के नाम पर भी चर्चा हुई। लेकिन बाबर तीनों फॉर्मेट में अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। टेस्ट में तो अब तक उन्होंने 33 मैच ही खेले हैं। वहीं डी कॉक के आंकड़े रोहित-वॉर्नर के सामने फीके थे, इसलिए हमारी टीम ने आखिर में इस जोड़ी के साथ जाने का फैसला किया।

Cricketaddictor

तीसरे नंबर पर विराट कोहली को चुना है, जिन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी है। रन मशीन कोहली ने पिछले एक दशक में तीनों ही फॉर्मेट में भरसर रन बनाए हैं और वह मौजूदा समय में एक्रॉस द फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ व जो रूट भी किसी से कम नहीं हैं और वह नंबर-3 पर चुने जाने के हकदार थे। मगर यदि विराट के साथ आप स्मिथ- रूट के आंकड़ों की तुलना करें, तो यकीनन आप समझ जाएंगे कि टीम ने स्मिथ – रूट की जगह कोहली को क्यों चुना है।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse