बीमारी से लड़कर घर लौटे दिग्गज कपिल देव, दिल का दौरा पड़ने के बाद से थे अस्पताल में भर्ती

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने उनकी तस्वीर शेयर यह जानकारी दी. दरअसल दिल्ली के सुंदर नगर में रहने वाले कपिल ( 61 वर्ष ) को गुरूवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओखला के फोर्टिस हार्ट इंस्टिट्यूट के आपाल विभाग में ले जाया गया था. लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और वो घर वापस आ गए हैं.

डॉक्टर के साथ दिखे कपिल देव

Kapil Dev Health Update: Ex-India Captain Discharged From Hospital After Successful Angioplasty, Says Chetan Sharma

दिल का दौड़ा पड़ने के बाद कपिल देव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक है और घर वापस आ गए है. इसी बीच चेतन ने अस्पताल के डॉक्टर अतुल माथुर और कपिल देव की एक तस्वीर शेयर की.

डॉक्टर अतुल माथुर ने ही दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की एंजियोप्लास्टी की थी.  चेतन शर्मा ने कपिल और डॉक्टर माथुर की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें कपिल देव और डॉक्टर माथुर एक-दूसरे के साथ खड़े नज़र आ रहे थे. लेकिन उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि

“डॉक्टर अतुल माथुर ने कपिल पाजी की एंजियोप्लास्टी की थी. वह अब ठीक हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.”

कपिल देव ने किया था ये ट्वीट

Kapil Dev stable after emergency coronary angioplasty due to chest pain | Sports News,The Indian Express

टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप देने वाले कपिल देव ने टीम इंडिया को एक अलग ही मुकाम पहुँचाया है. कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन करके टीम को कप जिताने में एक अहम भूमिका निभाई थी.

इससे पहले कपिल देव के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता करने वालों और उनके परिवार के प्रति समर्थन जताने वालों के प्रति एक संक्षिप्त बयान में आभार व्यक्त किया गया. बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि

“आप सभी का शुक्रिया. मैं आपकी शुभकामनाओं से अभिभूत हूँ और उबरने की प्रक्रिया में हूँ.” 

क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी

Ranveer Singh wishes Kapil Dev a speedy recovery after the latter suffers a heart attack; says, "The Legend embodies strength and resilience" | Hindi Movie News - Times of India

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा विकेट जुटाए हैं. वह 1999 और 2000 के बीच भारत के राष्ट्रीय कोच भी रह चुके हैं. कपिल देव को 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था. ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से मशहूर कपिल भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं.