आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान और शानदार ओपनर आरोन फिंच का नाम इस लिस्ट में न लिया जाए तो ये कहीं न कहीं नाइंसाफी होगी. काफी लंबे वक्त से वो कंगारू की वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं. खास बात तो यह है कि उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके साथ ही आरोप फिंच को सीमित ओवरों का एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज भी कहा जाता है.
आरोन फिंच उन बल्लेबाजों की लिस्ट में गिने जाते हैं, जो गेंद को हर दिशा में दौड़ाना जानते हैं. कई बार तो उनकी बल्लेबाजी गेंदबाजों को भी दिक्कत में डाल देती है. स्पिन गेंदबाजी को जबरदस्त तरीके से खेलने के साथ औरों की तुलना में फिंच की खेल तकनीक भी विदेशी खिलाड़ियों से थोड़ा हटकर है. यह बड़ी वजह है कि, जिसके आधार पर आरोन फिंच का नाम खतरनाक ओपनर की लिस्ट में हम शामिल कर रहे हैं.