Chris Silverwood

रविवार यानी 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के बाद एशिया कप 2022 का विजेता मिल गया है। क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) की कोचिंग में श्रीलंका टीम ने आखिरी और फाइनल मैच में पाकिस्तान को 23 रनों से मात देकर इस साल का टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। टीम ने सात साल बाद एशिया कप ट्रॉफी जीती है।

यह टीम की इस टूर्नामेंट में छठी खिताबी जीत है। टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान टीम के कोच सिल्वरवुड (Chris Silverwood) का रहा। उन्होंने ड्रेसिंग रूम पर बैठे टीम को खिताब जिताया। आइए जानते हैं क्या थीं वो रणनीतियां?

Chris Silverwood ने टीम की जीत के लिए किया कोड का इस्तेमाल

Chris Silverwood

एशिया कप में श्रीलंका के विजेता बनने के पीछे काफी दिलचस्प कहानी है। दरअसल, टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में 2डी, डी5, ए2, सी4, डी, 7ए जैसे कोड का इस्तेमाल किया। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली के लिए 4ए का कोड प्रयोग किया।

हालांकि ये बात कोई नहीं जानता कि इन कोड का मतलब क्या है। पर सिल्वरवुड इनका इस्तेमाल उस समय भी करते थे जब वह इंग्लैंड के मुख्य कोच थे। आपको बता दें कि इन कोड का इस्तेमाल कर श्रीलंकाई टीम ने एशिया पर जीत हासिल की थी।

श्रीलंकाई टीम छठी बार बनई एशिया कप की चैंपियन

श्रीलंका को मैदान से बाहर से 12वें खिलाड़ी ने बनाया चैंपियन!, हर ओवर में 'कोडिंग' से देता था संदेश, जानिए सभी का मतलब

श्रीलंका ने भले ही एशिया कप 2022 की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला हार कर की, लेकिन उसने इसका अंत एशिया कप की ट्रॉफी उठाकर किया। इस हार के बाद टीम ने शानदार कमबैक किया और सुपर-4 के सभी मुकाबले जीतकर फाइनल मैच की टिकट हासिल की। टीम ने भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को मात दी। इसके अलावा टीम ने फाइनल मैच में पाक टीम को 23 रनों से धूल चटाई। श्रीलंका ने सात सालों के बाद एशिया कप का खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार साल 2014 में टूर्नामेंट का खिताब जीता था।