ऑस्ट्रेलिया ने चेतेश्वर पुजारा को आउट करने का ढूंढ लिया है तरीका: ग्लेन मैकग्रा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे व फाइनल मैच में तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में वापसी की, जब शार्दुल ठाकुर व वॉशिंगटन सुंदर के बीच साझेदारी हुई। मगर चेतश्वर पुजारा एक बार फिर सेट होने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल  सके और जोश हेजलवुड के हाथों विकेट गंवा बैठे। जिसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने पुजारा को आउट करने का तरीका ढूंढ लिया है।

गेंदबाजों ने ऑफ स्टंप पर की है गेंदबाजी

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा टेस्ट टीम के बेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय टीम के उन बल्लेबाजों में से रहे जिन्होंने शुरुआत अच्छी की और खुद को क्रीज पर सेट किया, लेकिन इसके बाद वह बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे। मैकग्राथ ने सोनी सिक्स के हवाले से कहा,

“पुजारा लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं, लेकिन वे सभी बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। उन्हें संभवत: ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी की है। वह गेंदबाजों को लगातार गेंदबाजी करने का मौका दे रहे हैं। वह आपको चोट नहीं पहुंचाने वाले हैं। अगर आप सही जगह पर गेंदबाजी करते हैं, तो वह रन नहीं बनाते हैं। इसलिए आप पूरे दिन बस वहां बैठ सकते हैं और वह पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं।”

चेतेश्वर पुजारा को आउट करने का ढूंढ का तरीका

दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अब चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ कहां गेंदबाजी करना है, उन्होंने वह ढूंढ लिया है।दरअसल, पुजारा ने ब्रिस्बेन टेस्ट में एक बार फिर अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर 25 रन पर आउट हो गए। उन्होंने आगे कहा,

“मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहचान कर ली है। उन्होंने सीरीज की शुरुआत में कहा था, कि उनके पास पुजारा के लिए योजना थी और वह बैक हिप को लेकर आते हैं आप चारों तरफ गेंदबाजी कर सकते हैं और लगातार अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कुछ की पहचान कर ली है और वे योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में सक्षम हैं, जिससे उन्हें वह परिणाम मिला है जो वे चाहते थे। “

ब्रिस्बेन टेस्ट में क्या चल रहा है ?

चेतेश्वर पुजारा

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 369 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। दूसरे दिन बारिश से मैच प्रभावित हुआ, लेकिन तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान के साथ-साथ मैच में भी वापसी कराई। दरअसल, पहली पारी में रोहित शर्मा (44), पुजारा (25), अजिंक्य रहाणे (37), मयंक अग्रवाल (38), और ऋषभ पंत (23) विकेट गंवाकर मैदान से चले गए और भारत का स्कोर 186-6 हो गया।

लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर व वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मानो भारतीय टीम की वापसी कराई। फिलहाल दोनों बल्लेबाजों के बीच 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है।