cheteshwar pujara

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) ने शानदार प्रदर्शन किया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुश्किल समय में 180 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. जिसे लेकर इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर ने डेविड लॉयड (David Lloyd) ने बड़ा बयान दिया है. खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए थे.

भारतीय बल्लेबाज को सही जगह डाली गई गेंदे

cheteshwar pujara

लीड्स टेस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी की बल्लेबाजी को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि, वो पिछले मैचों में रन बनाने में काफी असहज दिखाई दिए थे. क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें ऑफ स्टंप के आसपास गेंदबाजी की थी और उन्हें उन परिस्थितियों में बांध दिया था. लेकिन, दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाजों ने उन्हें लेग साइड पर गेंदें खिलाईं और ये ठीक उसी तरह की डिलीवरी है जिसकी दाएं हाथ के बल्लेबाज को उम्मीद होती है.

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए डेविड लॉयड (David Lloyd) ने कहा कि, चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) ने महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की जगह नंबर 3 की कमान संभाल ली है, और जिस वक्त वह खेल रहे थे वह काफी ज्यादा पॉजिटिव थे. जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी उन पर अपना दबाव बनाने में नाकाम रहे.

लेग साइड की गेंदबाजी

चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर डेविड लॉयड ने दिया ऐसा बयान, बोले- इस वजह से गेंदबाज नहीं ले सके विकेट

डेली मेल के एक कॉलम में उन्होंने लिखा कि,

‘चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) का इस श्रृंखला में काफी संघर्ष भरा समय भी रहा है. क्योंकि इंग्लैंड ने उनके खिलाफ ऑफ स्टंप और उसके आसपास गेंदबाजी की है. लेकिन, शुक्रवार को सभी गेंदबाज काफी बेअसर दिखे. क्योंकि वो उन्हें लेग साइड गेंदबाजी करते रहे.

यह वही जगह है जहां पर वह गेंद चाहते हैं. किसी तरह की गलती न करें. क्योंकि वो असली स्टिकर है जो उन्होंने राहुल द्रविड़ से लिया है. लेकिन, इस पारी में उनका अंदाज बेहद सकारात्मक रहा है’.

इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने भी उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े थे. उनसे जब यह सवाल किया गया कि, क्या चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) ने अपना आत्मविश्वास दोबारा हासिल करने के लिए अपने पुराने वीडियो देखे तो, इससे हिटमैन ने इनकार कर दिया था. लेकिन, उन्होंने यह बात जरूर स्वीकार की कि, वो रन बनाने की पॉजिटिव सोच से आज मैदान पर उतरे थे.

हिटमैन ने की इस बल्लेबाज की तारीफ

चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी पर डेविड लॉयड ने दिया ऐसा बयान, बोले- इस वजह से गेंदबाज नहीं ले सके विकेट

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ने इस बारे में कहा कि,

‘आप एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जिसने 80 के करीब टेस्ट मैच खेले हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को मैच से पहले अपने पुराने वीडियो देखने चाहिए. बेशक, इसके लिए एक वक्त होता है. लेकिन, जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप क्या करना है और क्या करना चाहते हैं जैसी बहुत ज्यादा डीटेल में नहीं जाना चाहते.

उनकी बल्लेबाजी के बारे में एक बात तय थी कि आज वह रन बनाने के मकसद से उतरे थे. हमारी यह पारी मैच बचाने के लिए नहीं हैं. हमारा मकसद रन बनाना है और पुजारा ने यही रवैया दिखाया.’