cheteshwar pujara joins legend ks ranjitsinhji

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का काउंटी क्रिकेट में कहर जारी है। साल 2022 के सीजन में उन्होंने ससेक्स की ओर से खेलते हुए 5वां शतक ठोक दिया है। भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद पुजारा एक बार फिर काउंटी क्रिकेट का रुख कर चुके हैं। अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने मंगलवार को इस सीजन का 5वां सैकड़ा जड़ दिया है।

Cheteshwar Pujara ने मिडलसेक्स के खिलाफ जड़ा शतक

Cheteshwar Pujara to captain Sussex

काउंटी में मंगलवार को ससेक्स और मिडलसेक्स के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ था। मिडलसेक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी दमदार पारी से गलत साबित कर दिया था। उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 182 गेंदों का सामना कर 115 रनों की नाबाद पारी खेली है, जिसमें उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का भी निकला।

पुजारा का साथ देते हुए उन्हीं के साथी खिलाड़ी टॉम अलसोप ने भी 135 रन बनाए। जिसके चलते पहले दिन के अंत तक ससेक्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए हैं। अब दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और ऑलिवर कार्टर ससेक्स की पारी को आगे लेकर जाएंगे।

पहली बार काउंटी में कप्तानी कर रहे हैं Cheteshwar Pujara

County Championship | Cheteshwar Pujara wins 100 notches in first captain race for Sussex - Gazilions

इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि चेतेश्वर पुजारा ससेक्स बनाम मिडलसेक्स मुकाबले में कप्तानी भी कर रहे हैं। क्योंकि ससेक्स के रेगुलर कप्तान टॉम हैनेस को पिछले मैच में लिस्टरशायर के खिलाफ खेलते हुए हाथ में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें 5 से 6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहने की सलाह दी गई है। इसके मद्देनजर ससेक्स ने अपने अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया।

काउंटी में प्रदर्शन कर Cheteshwar Pujara ने किया था कमबैक

ENG vs IND 2022
ENG vs IND 2022: Cheteshwar Pujara

गौरतलब है की इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फेल होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके बाद पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में कुछ अर्धशतक बनाए और फिर काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलने यूके चले गए।

34 वर्षीय बल्लेबाज ने अंग्रेजी धरती पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और चार शतक बनाए, जिनमें से दो को उन्होंने दोहरे शतकों में बदल दिया। इस परफॉर्मेंस के बूते उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में मौका दिया था। जहां उन्होंने दूसरी पारी में 66 रन बनाए थे। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।