RR vs PBKS: चेतन सकारिया ने उड़कर पकड़ा शानदार कैच, देखकर हैरान रह गए स्टेडियम में बैठे लोग

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा रोमांच क्यों होता है. ये तो आप मैच देखकर ही समझ पाएंगे. लंबे-लंबे छक्कों के साथ ही तेज रफ्तार से निकलती हुई गेंदें. इस लीग के रोमांच को कई गुना बढ़ा देती हैं. याद है कुछ साल पहले मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने सीमा रेखा के पास उछलकर कैच पकड़ा था. आज फिर वैसा ही हुआ, लेकिन सीमा रेखा पर नहीं बल्कि मैदान के बीच में. जिसकी वजह से पूरन को मैदान छोड़ना पड़ा.

चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) ने पकड़ा लाजवाब कैच

बात पंजाब किंग्स के बैटिंग करते समय की है. जब क्रिस मोरिस पंजाब की पारी का 18 वां ओवर डाल रहे थे और स्ट्राइक पर थे निकोलस पूरन. मोरिस की एक सही लेंथ गेंद को पूरन ने फाइन लेग की तरफ खेल दिया. लेकिन, चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) ने अपनी बाईं तरफ हवा में उछलकर एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया. चेतन ने खुद को एक धनुष के आकर में मोड़ लिया था. उनके इस अद्भुत कैच की वजह से पूरन को जीरो रन पर ही पवेलियन लौटना पड़ा.

चेतन ने 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं

Chetan Sakaria

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल खेलने वाले चेतन सकारिया ने अभी तक 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 10 विकेट दर्ज हैं. यही नहीं 16 टी20 मैचों में 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को राजस्थान ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 1.2 करोड़ में खरीदा है. और उन्हें इससे काफी उम्मीदें होंगी. अपने पहले मैच में चेतन ने 4 ओवर में 3 विकेट झटककर उन उम्मीदों पर खरे उतरने की अच्छी कोशिश भी की है.