चेन्नई सुपर किंग्स 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेड्यूल की लिस्ट जारी हो गई है, और इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की जर्सी (Chennai super kings jersey 2021) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल 7 मार्च, रविवार को ही बीसीसीआई (BCCI) ने 14वें सीजन से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की है. 9 अप्रैल से इस सीजन की शुरूआत हो रही है, और टूर्नामेंट की पहली भिड़ंत आरसीबी और मुंबई (Mumbai vs RCB) के बीच होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी का बदला LOGO

चेन्नई सुपर किंग्स

इसके साथ ही बात करें चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तो, यह फ्रेंचाइजी अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) के साथ खेलेगी. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. लेकिन इस बार के सीजन के शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी का लोगो अब चेंज हो गया है. जी हां दरअसल सीएसके का स्पॉन्सर (Sponsor) बदल गया है. मूथूट फाइनेंस ग्रुप (Muthoot finance group) की जगह अब मिंत्रा (myntra) ने ले ली है. जिसकी जानकारी खुद चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा की गई है.

मिंत्रा LOGO के साथ पेश हुई चेन्नई सुपर किंग्स की नई जर्सी

चेन्नई सुपर किंग्स जर्सी

सीएसके के साथ ही मिंत्रा (Myntra) ने भी इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए तमिल भाषा में चेन्नई को रिप्लाई करते हुए दी  है. फिलहाल चेन्नई की टीम अब 2021 के आईपीएल में मिंत्रा लोगो की टीशर्ट पहनकर उतरेगी. इस लोगों के साथ ही सीएसके की नई जर्सी भी सामने आ चुकी है, और मूथूट फाइनेंस ग्रुप को रिप्लेस कर अब मिंत्रा ने इसके स्पॉन्सर की जिम्मेदारी संभाल ली है.

इसके साथ आपको ये भी बता दें कि, 14वें सीजन के शुरू होने से पहले सुरेश रैना आईपीएल 2021 के सीजन में खेलने के लिए अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं. हालांकि बीते साल (2020) यूएई जाने के बाद भी रैना ने खेलने से से इनकार कर दिया था, और वापस भारत लौट आए थे.

रैना की वापसी के साथ 7 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स करेगे कैंपेन की शुरूआत

चेन्नई सुपर किंग्स

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स में रैना (Raina) की वापसी के साथ ही यह भी जानकारी सामने आ गई है कि, 9 मार्च से सीएसके अपनी टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 14वें सीजन के लिए मंगलवार से कैपेंन की शुरूआत कर रही है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) के साथ ही पूरी टीम को एक बार फिर आईपीएल 2021 के रोमांचक लीग में देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें: यहां देखें आईपीएल 2021 के मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, कहाँ और कब खेला जायेगा मुकाबला