जो रूट

श्रीलंका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम के हाथों से मैच रेत की तरह फिसलता जा रहा है। जी हां, पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाज स्कोर बोर्ड को तेजी से नहीं चला सके और 126 पर ही टीम ऑलआउट हो गई। मगर इस दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद फैंस इस मैच पर फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं।

जो रूट के कहने पर आउट हो गए चांदीमल

दिनेश चांदीमल

गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 381 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर टीम की बल्लेबाजी इकाई फुस्स हो गई और 126 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। मानो ये मैच श्रीलंका के हाथ से धीरे-धीरे फिसल ही रहा है, लेकिन दूसरी तरफ फैंस इस मैच पर फिक्सिंग के आरोप भी लगा रहे हैं।

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान दिनेश चांदीमल सिर्फ 9 रन पर आउट हो गए और उनके आउट होने से कुछ वक्त पहले ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उनसे कहा था कि, “कम ऑन चंडी थ्रो योर विकेट” फिर चांदीमल अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की ताक में कैच आउट हो गए। चांदीमल के गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप