Brett Lee on Virat Kohli

Brett Lee: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एक करारी शिकस्त देकर पिछले साल मिली हार का शानदार तरीके से बदला लिया है. भारत की इस रोमांचक जीत पर पूरा क्रिकेट जगत भारत की तारीफ करते हुए कोहली, हार्दिक को जीत का हीरो बता रहे है. कई दिग्गजों की इस लिस्ट में अब ब्रेट ली (Brett Lee) का भी नाम अब शामिल हो गया है. भारत की इस रोमांचक जीत के साथ उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ के जमकर पुल बांधते हुए उनको क्रिकेट लीजेंड तक का ख़िताब दे दिया है.

Brett Lee ने बताया इस भारतीय खिलाडी को क्रिकेट लीजेंड

Brett Lee
Brett Lee

भारतीय टीम की बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टीम में विराट कोहली सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे है. मैच में कोहली ने बेहतरीन तरीके से पारी को संभालते हुए पहले हार्दिक के साथ रन गति को बढाया तथा एक छोर पर अपने विकेट को भी नहीं गवांया. ऐसे में ब्रेट ली (Brett Lee) ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा की वो कोहली का बल्ला अब खामोश नहीं रहने वाला है. साथ ही उन्होंने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा,

“मुझे हैरानी होती है जब कोहली जैसे कद्दावर बल्लेबाज की आलोचना की जाती है. उनकी आलोचना करने वालों ने उनका रिकॉर्ड और तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन नहीं देखा. कई बार आप शतक या अर्धशतक नहीं बना पाते. पेशेवर खेल में यह चलता है. मैं इतना जानता हूं कि कोहली खेल का लीजैंड है और ऐसे खिलाड़ी लंबे समय तक खामोश नहीं रहते.”

बुमराह की जरुरत तो पड़ेगी

"विराट को खामोश रखना...", विराट कोहली की शान में ब्रेट ली ने पढ़े कसीदे, इस बयान से जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल

ब्रेट ली (Brett Lee) ने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खल रही है लेकिन कहा कि मोहम्मद शमी उनका अच्छा विकल्प है. ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा, ‘उन्हें बुमराह की जरूरत थी. भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आखिरी पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीतेगी.’ आपको बता दे कि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है, जो पहले मैच में सफल भी रहे.

कोहली के दम पर बचा भारत का सम्मान

"विराट को खामोश रखना...", विराट कोहली की शान में ब्रेट ली ने पढ़े कसीदे, इस बयान से जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल

IND vs PAK मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सस्ते में पवेलियन लौटाया. इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने अर्ध शतकीय पारी के साथ पारी को संभाला. उन्होंने 51 रन बनाये. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाजी कर सका और टीम 159 का स्कोर ही बना सकी. भारत की तरफ से अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट अपने नाम किये.

160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे. सूर्यकुमार से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी एक चौका लगाकर आउट हो गये. तालमेल की कमी से अक्षर पटेल भी रन आउट हो गये. इसके बड़ा हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलवाई.