विराट कोहली के खिलाफ बयान देने वाले मैक्ग्रा और कमिंस को ब्रेट ली का करारा जवाब

हालही चैनल 7 के एक प्रोग्राम में पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज पेट कमिंस और ग्लेन मैक्ग्रा। उस दौरान विराट कोहली को टारगेट करते हुए कमिंस ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट का बल्ला शांत रहेगा। हम उन्हें आसानी से रोक देंगे। लेकिन अब ऑस्ट्रलिया के एक और तेज गेंदबाज ब्रेट ली विराट का पक्ष लेते दिख रहे है।

क्या कहा ब्रेट ली ने?

विराट कोहली के खिलाफ बयान देने वाले मैक्ग्रा और कमिंस को ब्रेट ली का करारा जवाब
Pic credit:Getty images

foxsports.com.au से बात करते वक़्त ली ने कहा कि

“यह साल विराट कोहली के लिए बहुत अच्छा होने वाला है । इस ऑस्ट्रलिया दौरे पर भी विराट का बल्ला जरूर चलेगा। उन्होंने किसी बल्लेबाज के अंदर रनों की इतनी भूख बहुत कम ही देखी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि

“विराट 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने लय को बरकरार रखेंगे। उस दौर पर विराट ने चार मैचों में 86.50 की औसत से कुल 692 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक भी शामिल था। इस दौरे के बाद ऑस्ट्रलिया में उनका बैटिंग एवरेज 62.00 का हो गया था।”

विराट कोहली के खिलाफ बयान देने वाले मैक्ग्रा और कमिंस को ब्रेट ली का करारा जवाब
Pic credit :Getty images

आपको बता दे कि 2014-15 ऑस्ट्रलिया दौरे से पहले विराट ने 29 टेस्ट मैचों में 39.46 की औसत से मात्र 1855 रन ही बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 शतक निकले थे। इस दौरे से विराट के रिकॉर्ड में काफी सुधार हुआ। अगले 37 टेस्ट मैचों में विराट ने 64.89 की औसत से 3699 रन बनाए।

2014-15 ऑस्ट्रलिया दौरे के बाद बस एक दफा विराट का बल्ला रहा शांत

विराट कोहली के खिलाफ बयान देने वाले मैक्ग्रा और कमिंस को ब्रेट ली का करारा जवाब
Pic credit: Getty images

2017 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आया। इस दौरे में विराट अपने लय से बिल्कुल बाहर दिखे। इस टेस्ट श्रृंखला के तीन टेस्ट मैचों में विराट ने 9.20 के औसत से मात्र 46 रन बनाए।

शो पर मैक्ग्रा ने भी विराट को ले कही ये बात

kohli coul'd pass sachin's record- Glenn mcgrath
Pic credit: Getty images

चैनल-7 के शो पर कमिंस के साथ ग्लेन मैक्ग्रा भी मौजूद थे। मैक्ग्रा ने कहा कि

“यह देखना काफी दिलचस्प होगा जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट पर दबाब डालेंगे और विराट इसे किस तरह से संभालेंगे। अगर ऑस्ट्रलियाई टीम विराट पर काबू पा लेती है, तो भारत को हराना काफी आसान होगा।”

नवंबर में शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा

विराट कोहली के खिलाफ बयान देने वाले मैक्ग्रा और कमिंस को ब्रेट ली का करारा जवाब
Pic credit : Getty images

भारत दो महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा। यह दौरा 21 नवंबर को तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से शुरू होगा। इसके बाद 6 दिसंबर से 3 टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मुकाबलों के बाद 18 जनवरी 2019 को यह दौरा खत्म होगा।