जानिए क्यों रोहित शर्मा के फैंस कर रहे हैं boycottswiggy ट्वीटर पर ट्रेंड, ऐप अनइंस्टॉल लगे करने

एक तरफ आईपीएल 2021 का टूर्नामेंट खेला जा रहै है, जहां खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अचानक सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म SWIGGY को बॉयकॉट करने की मांग करते दिख रहे हैं और ये मुद्दा ट्विटर पर आग पकड़ रहा है और टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है।

Rohit Sharma के फैंस क्यों कर रहे BOYCOTT SWIGGY ?

ट्विटर पर इस वक्त ट्रेंडिंग में चल रहा है #BoycottSwiggy… दरअसल, फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने Rohit Sharma को ‘वड़ा पाव’ खाते हुए दिखाया, जो महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय फूड आइटम है। उनके ट्विटर हैंडल ने एक यूजर से एक एडिटेड फोटो शेयर की, जिसने रोहित को वड़ा पाव स्टाल पर भोजन के लिए पहुंचते हुए दिखाया।

Rohit Sharma की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “Haters कहेंगे यह फ़ोटोशॉप्ड है।” स्विगी ने सोचा होगा की इसे फैंस मजाक के तौर पर लेंगे, लेकिन उनका ये पासा उल्टा पड़ गया और अब स्विगी को बाइकॉट करने की मांग उठने लगी। जिसके बाद फटाफट स्विगी ने ट्वीट को डिलीट कर दिया। मगर तब तक ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी।

इस तरह आ रही ट्विटर पर प्रतिक्रिया