INDvsAUS: इस खिलाड़ी के सम्मान में हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी दोनों टीमें

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर को सिडनी के मैदान पर आयोजित हुआ। मैच के दौरान आस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीत और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के दौरान जब दोनों टीम मैदान पर उतरी तो एक अजीब ऐसा नजारा देखने को मिला। दोनों टीम के खिलाड़ी मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।

काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

INDvsAUS: इस खिलाड़ी के सम्मान में हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी दोनों टीमें

भारत और आस्ट्रेलिया  के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। क्रिकेट में यह किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जाता रहा है। वनडे मैच शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डीन जोन्स के सम्मान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा, और दोनों टीम के खिलाड़ी खिलाड़ी पहले वनडे में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं।

इसी साल आईपीएल के दौरान  डीन जोन्स का निधन हो गया था, पूर्व बल्लेबाज जोन्स आईपीएल के स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटरी पैनल के हिस्से के तौर पर मुंबई में थे, उसी दौरान 24 सितंबर को जब दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। आस्ट्रेलिया बोर्ड ने डीन जोन्स को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान श्रद्धांजलि देने का फैसला किया था।

बीसीसीआई ने भी दिया श्रद्धांजलि

INDvsAUS: इस खिलाड़ी के सम्मान में हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी दोनों टीमें

डीन जोन्स के निधन के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी आज काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरने का फैसला किया। खिलाड़ियों द्वारा दिए गए सम्मान के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने भी ट्वीट किया, और उन्होंने डीन जोन्स को सम्मान दिया।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने डीन जोन्स को बड़ा सम्मान देने का फैसला भी किया है यह सम्मान टेस्ट सीरीज के दौरान दिया जाएगा। उस दौरान डीन जोन्स के परिवार के सदस्य भी मौजूद होंगे।

इस मैच में दिया जाएगा सबसे बड़ा सम्मान

INDvsAUS: इस खिलाड़ी के सम्मान में हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी दोनों टीमें

ताजा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार डीन जोन्स को सबसे बड़ा सम्मान एमसीजी के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान दिया जाएगा। यह श्रद्धांजलि पहले दिन चाय के विश्राम के समय तीन बजकर 24 मिनट पर दी जाएगी जहां जोन्स की पत्नी जेन और परिवार के सदस्य मौजूद होंगे। इस दौरान स्थानीय लेखक क्रिस ड्रिस्कोल की कविता पढ़ी जाएगी तो उन्होंने जोन्स के निधन पर लिखी है।

वहीं ऐसी भी रिपोर्ट आ रही है की पूरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के बैठने की जगह पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बैनर लगाया जाएगा। डीन जोन्स का सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर और टेस्ट कैप संख्या 324 है और ऐसे में उन्हें तीन बजकर 24 मिनट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।