आईपीएल 2020

दुनियाभर में पांव पसार चुके कोरोना वायरस के चलते पिछले 2 महीने से क्रिकेट कार्यक्रम ठप्प हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को स्थगित कर दिया है तो वहीं अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप पर भी कोरोना का खतरा बना हुआ है.

अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी विश्व कप को अगले साल के लिए टाला जा सकता है और उस टाइम स्लॉट में आईपीएल 2020 को आयोजित किया जा सकता है.

टी20 विश्व कप के स्लॉट में होगा आईपीएल 2020

टी20 विश्व कप के स्लॉट में खेला जाएगा आईपीएल 2020: रिपोर्ट्स
टी20 विश्व कप के स्लॉट में खेला जाएगा आईपीएल 2020: रिपोर्ट्स

भारत में वक्त के साथ कोरोना वायरस की स्थिति बिगड़ती जा रही है. लगभग 2 महीने से भारत में लॉकडाउन की स्थिति है. इसके चलते बीसीसीआई ने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. इस महामारी के चलते अब आने वाले सभी क्रिकेट कार्यक्रमों का प्रभावित होना तय है.

अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि स्थगित आईपीएल सीजन को आगामी टी20 विश्व कप के टाइम स्लॉट में खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाएगा और आईपीएल 2020 को विश्व कप वाले स्लॉट यानि अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा.

विदेश में खेला जा सकता है आईपीएल 2020

टी20 विश्व कप के स्लॉट में खेला जाएगा आईपीएल 2020: रिपोर्ट्स
टी20 विश्व कप के स्लॉट में खेला जाएगा आईपीएल 2020: रिपोर्ट्स

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. 90 हजार से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो गए हैं. अब लंबे वक्त तक भारत में स्थिति में सुधार होना मुश्किल नजर आता है. ऐसे में यदि भारत सरकार खिलाड़ियों को विदेश यात्रा की अनुमति देती है तो आईपीएल 2020 को बीसीसीआई विदेश में कराने पर विचार कर सकती है.

असल में श्रीलंका और यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को अपने देश में आईपीएल का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि अभी तो बीसीसीआई ने इसपर सकारात्मकता नहीं दिखाई है.

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...