भारतीय टीम के चयन को लेकर अब उठ रहे हैं बड़े सवाल, टीम में दरार के मिलने लगे हैं बड़े संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम का जब भी चयन होता है तो टीम के चयनकर्ताओं पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया की घोषणा हुई तो इस बार लोगों ने चयनकर्ताओं की आलोचना नहीं की बल्कि पूरी कॉन्ट्रोवर्सी ही खड़ी हो गई और इसमें अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी कूद पड़े हैं। जिसमें पिछले दिनों सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को टीम में मौका नहीं मिलने पर सवाल उठाया था। वहीं हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को टीम में मौका नहीं मिलने पर बीसीसीआई पर सवाल उठाया।

खिलाड़ियों के बारे में नहीं दी ऑफिशियल जानकारी

भारतीय टीम के चयन को लेकर अब उठ रहे हैं बड़े सवाल, टीम में दरार के मिलने लगे हैं बड़े संकेत

पहले जब कभी भारतीय क्रिकेट टीम का चयन होता था और कोई क्रिकेटर चोटिल होने की वजह से या किसी दूसरे कारणवश टीम में शामिल नहीं किया जाता था तो उस वक्त बीसीसीआई उस खिलाड़ी के बारे में ऑफिशियल जानकारी देती थी।

जिसमें बताया जाता था कि कौन खिलाड़ी चोटिल है, कौन से खिलाड़ी को आराम दिया गया है और किसे टीम से बाहर किया गया है। लेकिन इस बार जब टीम का चयन हुआ तो बीसीसीआई ने 3 बड़े खिलाड़ियों को किसी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया, जिसमें रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा का नाम शामिल है।

खिलाड़ियों की टीम से बाहर होने के बाद बीसीसीआई को ऑफिशियल जानकारी प्रदान करनी चाहिए थी। जिसमें उन्हें बताना चाहिए कि रोहित शर्मा क्यों टीम से बाहर हैं, इशांत शर्मा चोटिल होकर कब तक टीम में वापसी करेंगे। वही उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के बारे में तो कोई जिक्र ही नहीं किया। बीसीसीआई को फिलहाल रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की वजह से ही नहीं बल्कि और भी कई वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

खिलाड़ियों के विविधता अनुसार नहीं हुआ चयन

भारतीय टीम के चयन को लेकर अब उठ रहे हैं बड़े सवाल, टीम में दरार के मिलने लगे हैं बड़े संकेत

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई आप तीनों टीमों पर नजर डालेंगे तो आपको दिखेगा कि कई खिलाड़ियों का चयन उनके विविधता अनुसार नहीं हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं कि ऋषभ पंत को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन अगर उनके वेरिएशन के अनुसार बात करें तो वह T20 क्रिकेट के एक धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं।

वही दीपक चाहर को सिर्फ T20 में मौका मिला है जो कि वनडे क्रिकेट में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किए थे और वह जब टीम से बाहर हुए थे तो वह वनडे टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद ही बाहर हुए थे। वही कुलदीप यादव को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम और टेस्ट टीम में मौका मिला है। जबकि टी20 टीम में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।

आईपीएल के एक सीजन शानदार प्रदर्शन करने के बाद वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलना है एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, अगर वह चक्रवर्ती एक सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद T20 टीम में जगह बना रहे हैं। पिछले कई सीजन से शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव अभी तक टीम इंडिया में जगह बनाने की राह क्यों देख रहे है। जबकि वही संजू सैमसन जो कि इस सीजन निरंतर शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके उन्हें टीम में शामिल किया गया।

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

भारतीय टीम के चयन को लेकर अब उठ रहे हैं बड़े सवाल, टीम में दरार के मिलने लगे हैं बड़े संकेत

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को तवज्जो नहीं दी गई। पहले तो रोहित शर्मा का टीम से बाहर होना ही सबसे बड़ा सवाल खड़ा करता है उसके बाद लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी टीम में मौका मिलना चाहिए था। वही राहुल चाहर जो कि आईपीएल के पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में एंट्री किए थे, उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

विकेटकीपर की बात करें तो ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वह भारतीय T20 टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को चुना जोकि इस सीजन निरंतर शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे।