Bhuvneshwar Kumar Wicket vs Ireland

IRE vs IND: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले ही ओवर में विरोधी टीम के कप्तान एंडी बलबर्नी को पवेलियन की राह दिखा दी है। डबलिन में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान हार्डीक् पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और पहले ही ओवर से भारतीय टीम ने मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसमें भुवी ने एंडी को शून्य पर ही आउट कर दिया है।

एंडी बलबर्नी को Bhuvneshwar Kumar ने भेजा पवेलियन

Bhuvneshwar Kumar celebrates a wicket with his team-mates, Ireland vs India, 1st T20I, Dublin, June 26, 2022

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे, उसी शानदार लय को बरकरार रखते हुए भुवी ने आयरलैंड सीरीज की भी शुरुआत की है। मैच की शुरुआत से पहले मैदान में तेज बारिश हुई थी, ऐसे में ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठाते हुए भुवनेश्वर ने आयरिश कप्तान को अपनी घातक इंसविंग से चकमा दिया है।

उन्होंने एंड्रू बलबर्नी को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद आउट स्विंगर डाली थी। इसके बाद अगली गेंद पर बाहर जाने वाली गेंद के लिए तैयार कप्तान को भुवी ने इंसविंगर से चकमा दिया। गुड लेंथ पर डाली गई इस गेंद पर बलबर्नी ड्राइव लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गये और गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।