Sunil Gavaskar on Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ T20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद अपने लक्ष्य का बचाव करने में लगातार नाकाम रही है. पहले एशिया कप में पाकिस्तान, श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया. तीनों मुकाबलों में देखा जाए तो टीम ने 19वें ओवर में ,मैच गंवाया है.

इतना ही नहीं बल्कि तीनों मैचों में 19वां ओवर अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने डाला था और तीनों ही ओवरों में वह काफी ज़्यादा महंगे साबित हुए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर सवाल उठाए हैं.

सुनील गावस्कर ने Bhuvneshwar Kumar को लेकर उठाए सवाल

Sunil Gavaskar on Hardik Pandya

 

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले T20I मुकाबले में 4 ओवर में 13 की खराब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 52 रन लुटाए थे. खासकर पारी के सबसे महत्वपूर्ण 19वें ओवर में भुवी ने 16 रन दिए थे. जहां से असल मायनो में भारत ने मैच गंवा दिया. ऐसे में मैच के बाद पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने भुवनेश्वर को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि,

“मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक ओस थी. हमने फील्डरों या गेंदबाजों को अपनी उंगलियों को सुखाने के लिए तौलिये का इस्तेमाल करते नहीं देखा. यह कोई बहाना नहीं है. हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. उदाहरण के लिए, वहां 19वां ओवर, वह सच में चिंता का विषय है.”

हर बार 19वें ओवर में रन लुटा रहे हैं भुवी

Bhuvneshwar Kumar

73 वर्षीय सुनील गावस्कर ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि जब-जब भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाज़ी करने के लिए बुलाया जा रहा है वह रन लुटा रहे हैं. उन जैसे अनुभवी गेंदबाज़ से इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. गावस्कर ने कहा,

“भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जब भी गेंद सौंपी जा रही है तो वह हर बार रन लुटा रहा है। उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 18 गेंद में (19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए) 49 रन दिए हैं. यह लगभग तीन रन प्रति गेंद हैं. उसके जैसे अनुभव और क्षमता के गेंदबाज के साथ आप उम्मीद करते हैं कि वह उन 18 गेंद में 35 से 36 रन देगा. यह वास्तव में चिंता का विषय है.”

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की हालिया फॉर्म को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा को बार-बार 19वां ओवर भुवी को नहीं देना चाहिए. क्योंकि वह डेथ ओवर में सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी करने में बलगतार नाकाम हो रहे हैं. रोहित को यह गलती विश्वकप से पहले ही सुधारनी होगी वरना इसका खामियाज़ा विश्वकप में भुगतना पड़ सकता है.