huvneshwar Kumar)

आईसीसी ने शुक्रवार को आगामी टी20 विश्व कप के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया है। जिसमें सामने आया है कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ही ग्रुप में हैं। यानि इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज पर आपस में भिड़ती नजर आएंगी। जब से भारत-पाकिस्तान के एक ग्रुप में होने का ऐलान हुआ है, तभी से चारों ओर सिर्फ इसी पर चर्चा हो रही है। इस बीच तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का कहना है कि दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

बेहद कड़ा मुकाबला होगा

Bhuvneshwar Kumar

अभी टी20 विश्व कप को शुरु होने में 3 महीने बचे हुए हैं, लेकिन जब से आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने का ऐलान किया है, तब से चारों ओर सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है। इस चर्चा में अब Bhuvneshwar Kumar का नाम भी जुड़ गया है। भुवी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

“देखिए, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है और इस मैच में हमेशा दबाव रहता है इसलिए यह निश्चित रूप से बेहद कड़ा मुकाबला होगा।”

“लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है, कि यह कैसा होगा क्योंकि अभी इससे पहले काफी क्रिकेट बचा है। हमें श्रीलंका में मैच खेलने हैं, इंग्लैंड में टेस्ट मैच हैं, फिर आईपीएल है जिसके बाद विश्व कप होगा।”

टेस्ट क्रिकेट चाहते हैं खेलना

भुवनेश्वर कुमार को पिछले कुछ वक्त में काफी इंजरी से गुजरना पड़ा है। परिणाम ये है कि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया। उन्होंने 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि जब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान गेंद स्विंग हो रही थी और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे, तो सभी को Bhuvneshwar Kumar की कमी खली थी। मगर अब टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर भुवी ने कहा,

“ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए कोई प्राथमिकता नहीं है भले ही यह लाल गेंद का क्रिकेट हो या फिर सफेद गेंद का। अगर मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिये चुना जाता हूं और मैं टीम का हिस्सा होता हूं तो मैं निश्चित रूप से योगदान करने की कोशिश करूंगा।”

सभी फॉर्मेट के लिए कर रहा हूं तैयारी

Bhuvneshwar Kumar

श्रीलंका दौरे की शुरुआत 18 जुलाई को खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले के साथ होगी। इस सीरीज को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इसमें कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। श्रीलंका ने भी अपनी 24 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है और कप्तानी दासुन शनाका को सौंपी है। Bhuvneshwar Kumar ने इसपर कहा,

“मैं किसी भी क्रिकेट को प्राथमिकता देने के बारे में नहीं सोच रहा हूं इसलिए सभी प्रारूपों के लिये तैयारी पर काम कर रहा हूं।”