Bhuvneshwar Kumar IRE vs IND

IND vs SA: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त गेंदबाजी का मुजायरा किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 148 रन बनाने में कामयाब हुई है, लिहाजा दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 149 रन बनाने हैं। लेकिन अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने इस आसान से दिखने वाले लक्ष्य को विरोधी टीम के लिए मुश्किल कर दिया है।

Bhuvneshwar Kumar ने 3 ओवर में झटके 3 विकेट

image

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसकी सबसे बड़ी वजह भुवनेश्वर कुमार की साधारण गेंदबाजी थी। जिसके बाद आलोचकों ने उन्हें प्लेइंग एलेवन से बाहर करने की नसीहत भी जारी कर दी थी। लेकिन कटक के मैदान में दूसरे टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए अपने कोटे के पहले 3 ओवर में 3 विकेट झटक लिए हैं।

अपने पहले ओवर में भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने सलामी बल्लेबाज के रूप में आए रीजा हेंड्रिकस को क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे ड्वेन प्रिटोरियस को अपने जाल में फंसाते हुए कैच आउट करवा दिया था। दोनों ही बल्लेबाज 4-4 रनों का निजी योगदान देकर आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने पिछले मैच के हीरो रहे रासी वैन डर डुसें को सिर्फ 1 रन पर पवेलियन की राह दिखाई। भुवनेश्वर की ये गजब गेंदबाजी देख फैंस उनकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना कर रहे हैं।

ट्विटर पर Bhuvneshwar Kumar के कायल हुए फैंस