Sanjay Bangar
T20 World Cup 2021: Virat Kohli के लिए चिंता का विषय बना भुवनेश्वर और राहुल चाहर का फॉर्म

श्रीलंका दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। अब दूसरा मैच भी भारत की ओर झुकता दिख रहा है। मगर इस बीच भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंदबाजी चिंता का विषय बन गई है। असल में भुवी डेथ ओवर में गेंदबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन वह विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं, जो आगामी टी20 विश्व कप के लिहाज से भी अच्छी खबर नहीं है।

Bhuvneshwar Kumar डेथ ओवर में नहीं दिख रहे असरदार

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस वक्त बतौर उपकप्तान श्रीलंका दौरे पर हैं। भुवी ने इंग्लैंड सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था, लेकिन अब श्रीलंका में अब तक वह ऐसा करने में सफल नहीं हुए हैं। असल में भुवी को पहले मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था। उन्होंने 60 से भी अधिक रन लुटाए थे और वह सबसे महंगे सस्ते साबित हुए थे।

इसके बाद अब दूसरे वनडे मुकाबले में भी भुवी की गेंदबाजी ने यकीनन भारतीय खेमे की चिंता बढ़ा दी होगी। अनुभवी तेज गेंदबाज ने डेथ ओवर में बहुत ही निराशाजनक गेंदबाजी की, पुछल्ले बल्लेबाज भी उनके सामने आसानी से रन बनाते दिखे। हालांकि उन्होंने दूसरे मैच में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मगर अभी भी भुवी के उस स्पार्क का भारतीय खेमे को इंतजार है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

श्रीलंका दौरे पर खुद को करना होगा साबित

Bhuvneshwar Kumar

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आगामी टी20 विश्व कप के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये श्रीलंका दौरा काफी अहम है। मैगा इवेंट में Bhuvneshwar Kumar की जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं हैं। मगर यदि श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यकीनन वह टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकेंगे।

स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले भुवी भारतीय टीम के लिए बहुत अहमियत रखते हैं। यदि वह टीम का हिस्सा बनते हैं, तो वह टीम के लिए अच्छा साबित होगा। बताते चलें, भुवी चोट से वापसी कर रहे हैं, उन्हें आईपीएल 2021 के पहले सत्र में फिटनेस संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम यही उम्मीद करेगी, कि भुवी जल्दी ही अपनी लय हासिल कर लें।