2. अक्षर पटेल
टीम इंडिया के उभरते ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने डैब्यू से ही हलचल मचा दी है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल बल्ले के साथ भी टीम के लिए उपयोगी होते हैं। अक्षर ने अपने टेस्ट करियर में अबतक सिर्फ 5 मैचों में 36 विकेट हासिल किये हैं। जिसमें से हर मैच में उनके नाम 5 है, जबकि एक मैच में उन्होंने 10 विकेट झटक लिए थे।
इसके साथ ही अक्षर ने 38 वनडे मैच में 4.43 कि शानदार इकोनोमी के साथ 45 विकेट हासिल किये हैं। अक्षर पटेल मैदान में लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर अक्षर पटेल ने टेस्ट मैच में अर्धशतक भी बनाया है। लेकिन लिमिटेड ओवर में बल्लेबाज के तौर पर उन्हे ज्यादा परियां नहीं मिली है।