3 players who can be included in 'A' grade list of BCCI annual contract
3 players who can be included in 'A' grade list of BCCI annual contract
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

2- शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का आता है जो पिछले साल से लागातार फऐंस के बीच छाए हुए हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस तो उन्हें कई बड़े नाम भी दे चुके हैं. खास बात यह है कि उन्होंने अपनी प्रतिभा से बोर्ड के चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है शायद यह बड़ी वजह है कि उन्हें टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट में लगातार खेलने का मौका मिल रहा है.

इसके साथ ही लिमिटेड ओवर के प्रारूप में भी शार्दुल पर भरोसा जताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही शार्दुल की किस्मत ने भी जबरदस्त पलटी मारी थी. उन्होंने पंत के साथ मिलकर भारत को सीरीज जिताने में अपनी अहम योगदान दिया था. इसके बाद उन्हें जब-जब मौके मिले उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी खुद को साबित किया.

खासकर टेस्ट जैसे फॉर्मेट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार उपलब्धि हासिल की थी. ऐसे में उनके लगातार लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि शार्दुल को इस साल बीसीसीआई (BCCI) सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A ग्रेड में शामिल कर सकती है. इस समय शार्दल बी ग्रेग में शामिल हैं.

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse