बीसीसीआई

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मुकाबलों के बीच ही बीसीसीआई ने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर ही है. जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों को उनके हुनर को आजमाने का मौका दिया है. फिलहाल इस समय विजय हजारे टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय टीम के भी कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.

बीसीसीआई ने दिया ऐसा आदेश

बीसीसीआई

विजय हजारे की तरफ से खेल रहे सभी बड़े खिलाड़ियों को हाल ही में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा आदेश दिया है. दरअसल इस टूर्नामेंट का हिस्सा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन समेत भुवनेश्वर जैसे खिलाड़ी भी हैं. जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है.

दरअसल टेस्ट मैच के खत्म होते ही, 12 मार्च से टी-20 श्रृंखला का आगाज हो जाएगा. जिसे लेकर हाल ही में बीसीसीआई ने 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जिसमें ईशान किशन, वरूण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया जैसे नए प्लेयरों का भी नाम शामिल है.

शिखर धवन जैसे विशेषज्ञों को 1 मार्च से पहले अहमदाबाद पहुंचे का बीसीसीआई ने दिया आदेश

बीसीसीआई-इंग्लैंड

टी-20 टीम की घोषणा करने के बाद ही बीसीसीआई ने सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही, यानी 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचने के लिए कह दिया है. 5 शहरों में बने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं.

इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि,

”शिखर धवन से लेकर बाकी सभी खिलाड़ियों को भी 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचने का आदेश दे दिया गया है. जिसना अस बारे में हमें जानकारी मिली है, उसके हिसाब से सीमित ओवरों के सभी विशेषज्ञों को 2 से 3 मैच खेलने को कहा गया है जिससे कि वे लय में रहें, क्योंकि उन्हें कोरोना नियमों के बीच एक-दूसरे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनना है.”

12 मार्च से शुरू होगी टी-20 सीरीज

बीसीसीआई

फिलहाल बात करें टी20 सीरीज की तो, यह 12 से 20 मार्च के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी. इसके बाद 3 मैचों की वनडे श्रृंखला पुणे में 23 से 28 मार्च के बीच खेली जाएगी. फिलहाल टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरा मुकाबला बीसीसीआई ने 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खिलाने का फैसला किया था.

ऐसा पहली बार होगा जब कोई अंतर्राष्ट्रीय टीम अहमदाबाद में बने नए सरदार पटेल स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी. कोरोना महामारी से पहले ही ये स्टेडियम काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा था. लेकिन अब पहली बार दर्शक इस इस स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

भारत की 19 सदस्यीय टी20 टीम की बीसीसीआई ने की घोषणा

बीसीसीआई-टी-20

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.