T20 World Cup 201: OMAN को हराकर Bangladesh ने गेंदबाजों के दम पर 26 रनों से जीता मैच

T20 World Cup 2021 के क्वालीफायर राउंड में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की जीत का खाता खुल गया है। मंगलवार को Bangladesh का सामना OMAN से हुआ। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Bangladesh की टीम ने 154 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में ओमान की टीम 127-9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। परिणामस्वरूप बांग्लादेश की टीम ने 26 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली है।

Bangladesh ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

oman vs bangladesh
oman vs bangladesh

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और ओमान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा Bangladesh के पक्ष में। जहां, पहले टॉस जीतकर महमुदुल्लाह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

ओमान (प्लेइंग इलेवन): जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, नसीम खुशी (विकेटकीपर), कलीमुल्ला, फैयाज बट, बिलाल खान।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Bangladesh ने दिया 154 रनों का लक्ष्य

oman vs bangladesh
oman vs bangladesh

T20 World Cup 2021 में अपना दूसरा मैच खेलने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने 2 विकेट पावर प्ले में ही गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज लिटन दास 6 (7) के स्कोर पर आउट हो गए। मेहंदी हसन बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर शाकिब अल हसन और नाइम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

लेकिन फिर शाकिब अल हसन 42 (29) पर आउट हो गए। इसके बाद अफीफ हुसैन 3 (4) पर आउट हुए। एक बार जो विकेट गिरा, उसके बाद ये सिलसिला नहीं रुका। नईम 64 (50) पर आउट हो गए। कप्तान Mahmudullah 17 (10) के स्कोर पर बोल्ड हो गए। मुश्फिकुर रहीम 6 (4) पर आउट हुए। सैफुद्दीन गोल्डन डक पर आउट हुए और मुस्ताफुजर 2 (3) पर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। इस तरह Bangladesh की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 153 रन पर ऑलआउट हो गई।

Oman ने 26 रन से हारा मैच

BANGLADESH

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। आकिब इलियास 6 (6) पर आउट हुए और कश्यप प्रजापति 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का तीसरा विकेट कप्तान जीशान मक्सूद के रूप में गिरा, जो 12 (16) पर आउट हो गए।

ओमान के बल्लेबाज क्रीज पर टिकने का साहस ही नहीं दिखा सके। अयान खान 9 (13), संदीप गॉड 4 (8), नसीम खुशी 4 (6), कलीमुल्लाह 5 (5), फ्याज बट 8 (10) रन पर आउट हुए। मोहम्मद नदीम 14 (11) रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह 154 रनों का लक्ष्य करने उतरी ओमान की टीम 127-9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 26 रन से मैच हार गई। Bangladesh की टीम ने 16 रनों से मैच जीतकर अपनी जीत का खाता खोल लिया है।