बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, संजू सैमसन को नज़रअंदाज कर इस विलेन को फिर मिला मौका∼
BAN vs IND: न्यूज़ीलैंड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है. जहां भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के साथ-साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगा. इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य सीनियर खिलाड़ी भी खेलते हुए नज़र आएंगे.
वहीं इस दौरे का आगाज़ 4 दिसंबर से वनडे श्रृंखला के ज़रिए होने वाला है. सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. जिसके लिए बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर को ही टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी थी. लेकिन चोटिल होने के चलते टीम के कुछ बदलाव करने पड़े. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं एक बार फिर भारतीय टीम (BAN vs IND) के वनडे स्क्वॉड पर.
BAN vs IND: ऋषभ पंत को फिर मिला टीम में मौका
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट में फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ (BAN vs IND) वनडे सीरीज़ में खेलने का मौका मिला. जिससे हर कोई हैरान हैं.
वहीं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को एक बार फिर नज़रअंदाज़ कर दिया गया है. ग़ौरतलब है कि इस स्क्वॉड का हिस्सा स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी थे. लेकिन वह अपनी चोट से उबर नहीं पाए. जिसके चलते युवा ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद को टीम में शामिल करना पड़ा.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.
भारत-बांग्लादेश का वनडे सीरीज़ का शेड्यूल
1) 4 दिसंबर, बांग्लादेश बनाम भारत, पहला वनडे (शेर ए बांग्ला स्टेडियम)
2) 7 दिसंबर, बांग्लादेश बनाम भारत, दूसरा वनडे ( शेर ए बांग्ला स्टेडियम)
3) 10 दिसंबर, बांग्लादेश बनाम भारत, तीसरा वनडे ( शेर ए बांग्ला स्टेडियम)
यह भी पढ़े: आईसीसी ने जारी की ताजा ODI रैंकिंग, अय्यर-गिल ने लगाई लंबी छलांग, कोहली-रोहित को हुआ बड़ा नुकसान