BAN vs IND - 2nd ODI Match Report

BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश दौरे पर लगातार दूसरे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया एक बार फिर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मोर्चों पर मेजबानो से हल्की साबित हुई, जिसने सीरीज के पहले मुकाबले की हार के जख्म को और भी ज्यादा गहरा कर दिया है।

7 दिसंबर को खेले गए दूसरे मैच में लिटन दास ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां एक खराब शुरुआत के बाद उनकी टीम ने भारत ने 272 रनों के लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 266 रन ही बना पाई। लिहाजा मेजबानों ने 5 रनों से इस जीत के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

बांग्लादेश ने 69 के स्कोर पर गंवाए 6 विकेट

India's cricketers celebrate the dismissal of Bangladesh's Liton Das during the second one-day international cricket match between Bangladesh and...

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बांग्लादेश का टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कड़ा इम्तेहान लिया था। जिसमें उनके खिलाड़ी खरे नहीं उतर पाए और एक-एक कर पवेलियन की राह लौट गए। भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने अनामुल हक(11) के रूप में दिलाई। फिर लिटन दास ने शांतों के साथ मिलकर पारी को भुनाने की कोशिश की।

लेकिन एक बार फिर सिराज ने कहर बरपाते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। 14वें ओवर में शांतों(21) भी आउट हुए तो ताश के पत्तों की तरह बांग्लादेश ने सिर्फ 5 गेंदों में 3 विकेट गंवा दिए। क्योंकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 गेंद में मुशफिकुर रहीम(8) और अफीफ होसेन(0) को आउट कर बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली थी।

महमूदुल्लाह और मेहदी के बूते बने 271 रन

Bangladesh's Mahmudullah and teammate Mehidy Hasan Miraz run between the wickets during the second one-day international cricket match between...

महज 69 के संयुक्त स्कोर पर बांग्लादेश ने अपने 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। ऐसे में मोर्चा संभालने का जिम्मा पिछले मैच के हीरो रहे मेहदी हसन(100*) और महमूदुल्लाह(77) के कंधों पर आ गया। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत में संयम से बल्लेबाजी करते हुए अंत के ओवर में कड़े प्रहार करते हुए 7वें विकेट के लिए 148 रनों की विशाल साझेदारी कर डाली। अंत में नसुम अहमद ने भी मेहदी के साथ मिलकर 54 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर डाली। जिसके बूते बांग्लादेश 271 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

266 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, बांग्लादेश ने 5 रनों से जीता मैच

India's Rohit Sharma plays a shot during the second one-day international cricket match between Bangladesh and India at the Sher-e-Bangla National...

भारत की ओर से इस मैच में शिखर धवन के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे थे। लेकिन यह पैंतरा कुछ काम नहीं आया, विराट के रूप में भारत को दूसरे ही ओवर में झटका लगा। वहीं शिखर धवन का भी फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा, नंबर-4 पर केएल राहुल की जगह सुंदर आए जिन्होंने पारी को संभालने की एक नाकाम कोशिश की। लगातार विकेटों के पतन के चलते टीम इंडिया ने महज 65 के स्कोर पर 4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था।

ऐसे में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 107 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन मिडल ओवर में रनों की बढ़ती दरकार के चलते दोनों बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवा दिए। अंत में सबको चौंकाते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतर आए, चोटिल अंगूठे के साथ ही उन्होंने 28 गेंदों में 51 रन बना डाले। आखिरी गेंद पर भारत को 6 रनों की दरकार थी, जहां रोहित 6 जड़ने से चूक गए और भारत को हार का सामना करना पड़ा।