BAN vs AFG Toss Update

BAN vs AFG: एशिया कप 2022 में आज यानि 30 अगस्त को ग्रुप-B की 2 टीमें बांगलादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम इसी मैच से इस साल अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत कर रही है। वहीं अफगानिस्तान अपने पहले मैच में श्रीलंका को एकतरफा मात देकर आई है।

शरजाह में खेले जा रहे इस मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की हाजिरी में टॉस का सिक्का उछला गया था, जोकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के पक्ष में गिरा था। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अब से कुछ ही देर में भारतीय समयानुसार ठीक 7:30 बजे BAN vs AFG मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी BAN

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को एकतरफा मात देकर ग्रुप-बी में खलबली मचा दी है। क्योंकि अफ़गान टीम आज बांगलादेश को मात देने के साथ ही सुपर-4 में जगह बना लेगी। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश अपने कारवां की शुरुआत हर हाल में जीत के साथ करना चाहेगी।

BAN vs AFG हेड टू हेड रिकॉर्ड्स (T20I)

AFG vs BAN

एशिया कप 2022 में अब तक के खेले गए दोनों मुकाबलों में जबरदस्त क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला है। अब अफगानिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs AFG) के बीच होने वाली भिड़ंत में भी फैंस को कांटे की टक्कर की उम्मीद है, अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो T20I में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का आमना-सामना कुल 8 बार हुआ है। जिसमें अफगनिस्तान टीम ने 5 बार जीत अपने नाम की है, वहीं बांग्लादेश शेष तीन मुकाबले जीतने में ही सफल रहा है।

BAN vs AFG मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2022: BAN vs AFG dream11 prediction, H2H & playing XI | Cricket News

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, सब्बीर रहमान, अनामुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन

अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (कप्तान), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी