Babar Azam Trolled T20 World Cup 2022

Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की फॉर्म पूरे टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रही है. जिसने पाकिस्तान की फॉर्म पर भी काफी ज़्यादा प्रभाव डाला है. बाबर का बल्ला विश्वकप में पूरी तरह से खामोश रहा है. वह एक-एक रन के लिए पिच पर संघर्ष करते हुए नज़र आए हैं. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान का नेतृत्व करने वाले बाबर आज़म इस वर्ल्डकप में अब तक अपने 50 रन भी पूरे नहीं कर पाए. जिसके चलते अब उनको (Babar Azam) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Babar Azam 50 रन पूरे करने से हैं 11 रन दूर

Babar Azam

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म पूरी तरह से ऑउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं. यह विश्वकप उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. बाबर ने सुपर 12 स्टेज में खेले गए 5 मुकाबलों में 7 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 39 रन बनाए हैं. इस दौरान आज़म का स्ट्राइक रेट 60 के आसपास का था.

यह आंकड़े बाबर आज़म जैसे खिलाड़ी को बिल्कुल शोभा नहीं देते. पाकिस्तान टीम के कप्तान को अभी भी 50 रन पूरे करने के लिए 11 रनों की दरकार है. हालांकि बाबर आज़म के यह आंकड़े देख सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

Babar Azam Reactions