Axar Patel

IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत से पहले कोरोना ने रंग में भंग डालने का काम कर दिया है। 6 फरवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया अहमदाबाद में मौजूद है। बुधवार को टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब इंडियन टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है।

Axar Patel हुए कोरोना संक्रमित

Suresh Raina

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। अबतक टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 2 फरवरी को टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन समेत ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब अक्षर पटेल (Axar Patel) के संक्रमित होने पर खतरा गहरा गया है। इसके बाद 6 फरवरी को होने वाले पहले वनडे पर खतरा मंडराने लगा है।

प्रैक्टिस सेशन हुआ रद्द

Team India players practice session

टीम इंडिया सोमवार को ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है। उसके पश्चात उन्हें 3 दिन के लिए क्वारंटीन होने का आदेश था। उनके क्वारेंटीन की अवधि समाप्त हो गई थी और उन्हें अपना अभ्यास शुरू करना था। लेकिन वहीं दूसरी ओर उनके लिए एक बुरी खबर सामने आ गई। कोरोना ने सभी खिलाड़ियों का खेल बिगाड़ दिया है और उनका प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई के एक आधिकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ियों का एक नए सिरे से पुनः कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे मैच – BCCI

ind vs wi

इस बीच, बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम पॉजिटिव खिलाड़ियों को संभाल रही है। पूरी तरह से ठीक होने तक वे अलग-थलग रहेंगे। बीसीसीआई (BCCI) ने यह भी कहा कि सीरीज तय कार्यक्रम के अनुसार खेली जाएगी। तीनों वनडे मैचों की सीरीज 6 से 12 फरवरी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। इसके बाद टी-20 सीरीज के तीनों मैच 15 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे।