AUSvsIND, MATCH PREVIEW: पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग सहित दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की पूरी जानकारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोनों ही टीमें शुक्रवार को होने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इन दोनों टीमों का मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएंगा. वहीं टीम इंडिया के लिए ये मैच और सीरीज एक चुनौती से कम नहीं है क्योंकि टीम लगभग नौ महीने के बाद इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी, इसलिए फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार हैं.

घरेलू सरजमीं पर मैच होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया फेवरेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम का वनडे में खराब दौर खत्म नहीं हो रहा | CricketCountry.com हिन्दी

27 नवंबर को खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के पहले वनडे मैच लिए तैयार हैं. वहीं दोनों ही टीमों में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद है. भारत के पास जहां विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि अभी भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो जाने के बाद साफ़ होगा कि कौन सी टीम किस पर भारी हैं और कौनसी टीम मजबूत हैं.

वहीं माना ये जा रहा है कि घर में खेलने की वजह से इस मैच का फेवरेट ऑस्ट्रेलिया को माना जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम के पास भी ऐसे कई खिलाड़ी है, जो ऑस्ट्रेलिया की टीम को धूल चटाने का दमख़म रखते हैं और उन्हें ऐसा करते हुए देखा गया है.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का मजा

Sony Network will air Spanish league

यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 9.10 बजे से खेला जाएगे. इस मैच का प्रसारण सोनी टेन-1 में किया जाएगा. सोनी टेन-1 में आप इसे इंग्लिश कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. वहीं सोनी टेन-3 में आप इसे हिंदी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप सोनी लाइव में भी ले सकते हैं.

ये रहेगा पिच का मिजाज

मुंबई इंडियंस

सिडनी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी खबर रहती है. यह विकेट पूरी तरह से फ्लैट रहता है. बल्लेबाज इस पिच पर बल्लेबाजी का जमकर आनंद लेते हैं. गेंदबाजों के लिए इस विकेट पर मदद नहीं रहती है, इसलिए यह मैच एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरे चांस बने हुए हैं.

24 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले इस पहले वनडे मैच के दौरान 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. ह्युमिडीटी भी 69% की रहेगी. वहीं हवा 24 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. हवा की गति काफी ज्यादा रहने की वजह से खिलाड़ियों के लिए इस मैदान पर खेलना एक चुनौती भी रहेगा.

AUS vs IND : MATCH PREVIEW : पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग सहित प्लेइंग इलेवन की पूरी जानकारी 4

इस प्रकार हो सकती दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में इंग्लैंड धमाकेदार जीत के साथ नंबर एक पर

भारत संभावित XI : मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, विराट कोहली ( C ), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ( WK ), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया संभावित XI : डेविड वार्नर, आरोन फिंच ( C ), स्टीव स्मिथ, मारनस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एक्लेस केरी ( WK ), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, और एडम जम्पा