अफ्रीका नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम, वेतन विवाद के चलते लेना पड़ा यह कठिन निर्णय
Photo Credit : Getty Images

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों के बीच चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीच ऑस्ट्रेलिया का अफ्रीका का दौरा रद्द हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की ए टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना था. इसी विवाद के चलते एक जुलाई से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 200 से अधिक क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिए थे, जिसके बाद से अभी तक इस मसले पर कोई हल नहीं निकला है.

जिन खिलाड़ियों को अफ्रीका के इस दौरे के लिए चुना गया था, उनमे उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे, जिन्होंने इस दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है.

वेतन को लेकर चला आ रहा है विवाद

अफ्रीका नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम, वेतन विवाद के चलते लेना पड़ा यह कठिन निर्णय
Photo Credit : Getty Images

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट  एसोसिएशन के बीच खिलाड़ियों के वेतन को लेकर काफी समय से मतभेद चला आ रहा है, एसीए का कहना है, कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उन्हें उनके मुताबिक वेतन नहीं दिया जा रहा और सारा पैसा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ही पास है. हाल ही में जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक नया एम ओ यू बनाया था, उसमे खिलाड़ियों का वेतन तो बढ़ा दिया गया था, लेकिन उसके साथ जो हिस्सा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को होने वाले फायदे में से खिलाड़ियों को दिया जाता था, उसे हटा दिया गया था, जिसके बाद यह सारा विवाद खड़ा हुआ.

जैसन गिलेस्पी ने भी जताई निराशा

अफ्रीका नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम, वेतन विवाद के चलते लेना पड़ा यह कठिन निर्णय
Photo Credit : Getty Images

ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किये गए पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जैसन गिलेस्पी ने इस पुरे मामले पर निराशा व्यक्त की है, उन्होंने अपनी बात एक ट्वीट कर सभी के साथ साझा करते हुए कहा, कि

“निराशा है, कि दक्षिण अफ्रीका के ए दौरे पर हम नहीं जा रहे है, खिलाड़ियों ने कैंप के दौरान काफी मेहनत है और मैं आशा करता हूँ, की जल्द ही इस पुरे विवाद का हल निकाल लिया जाएगा.”

एसीए ने जारी किया बयान

अफ्रीका नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम, वेतन विवाद के चलते लेना पड़ा यह कठिन निर्णय
Photo Credit : Getty Images

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ने इस पुरे मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है, कि “हमे बेहद दुःख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि हमे दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द करना पड़ रहा है. यह निर्णय 200 से अधिक महिला और पुरुष खिलाड़ियों के हित को आगे रखते हुए लिया गया है, जिनके पास इस समय कोई भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं है.”

अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर भी संकट

अफ्रीका नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम, वेतन विवाद के चलते लेना पड़ा यह कठिन निर्णय
Photo Credit : Getty Images

दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द होने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली बड़ी श्रृंखला पर भी संकट के बादल छा गए है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का अगला बड़ा दौरा बांग्लादेश का है, जोकि अगस्त में खेला जाना है.

अब अगर एशेज और भारतीय दौरे को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस रवैये के कारण रद्द करना पड़ा, तो ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.