Asia Cup 2022
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. कोरोना की वजह से पिछले तीन साल से इस टूर्नामेंट का आयोजन टाला जा रहा था. आखिरी साल 2018 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने एशिया कप जीता था. ऐसे में भारतीय टीम के लिए साल 2022 में होने वाला एशिया कप जीतना काफी जरुरी हो जाता है.

एशिया कप में इस साल 6 देश भाग लेंगे. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सीधे एंट्री करेंगे. जबकि यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से कोई एक टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन यूएई में किया जाने वाला है.

साल 2022 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में में होना है. इस वजह से भारतीय टीम के कुछ बड़े स्टार्स का पत्ता कट  सकता है. लेकिन, 2023 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. हम इस रिपोर्ट में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस साल Asia Cup 2022 के लिए नजरअंदाज किए जा सकते हैं, लेकिन Asia Cup 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है इंडियन टीम के धाकड़ ओपनर शिखर धवन का. धवन टीम इंडिया के लिए हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर वनडे टीम के कप्तान नियुक्त किये गये थे. टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन इस समय टी20 क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. युवा खिलाड़ियों जैसे ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़ आदि सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से उनकी टी20 टीम में वापसी नामुमकिन सी नज़र आती है.

लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी भी शिखर धवन जैसा ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के पार्टनर के तौर पर टीम को मिलना मुश्किल है. साल 2023 में एशिया कप 50-ओवर फॉर्मेट में खेला जाना है और इसी वजह से काफी ज्यादा उम्मीद है की शिखर धवन आपको साल 2023 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse