Asia Cup 2022 - Team India

Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में आगामी एशिया कप 2022 में उतरने वाली है। एशियाई देशों के बीच 27 अगस्त से छिड़ने वाली इस जंग के लिए टीम इंडिया ने भी कमर कस ली है। 8 अगस्त को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया था।

जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा 3 खिलाड़ियों को रक्षित रखा गया है, जिसमें से एक खिलाड़ी मुख्य 15 में अपनी जगह बनाने के साथ ही प्लेइंग एलेवन में शामिल होने का दावा भी ठोक रहा है।

Rohit Sharma एशिया कप 2022 में इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका

Deepak Chahar ran through Zimbabwe's top order on his comeback, Zimbabwe vs India, 1st ODI, Harare, August 18, 2022

दरअसल, हम दायें हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बात कर रहे हैं। लगभग 6 महीने के अंतराल तक चोटिल होने के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर रहे इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर अपनी वापसी का डंका बजा दिया है। आज यानि 18 अगस्त को जिम्बाब्वे बनाम भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ है।

पहले ही मैच में दीपक चाहर ने अपनी प्रतिष्ठता के अनुसार एक बार फिर नई गेंद से कहर बरपाते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी। इस मुकाबले में दीपक ने अपने कोटे के 7 ओवर में महज 27 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें Asia Cup 2022 की प्लेइंग एलेवन में कप्तान रोहित शर्मा तवज्जो दे सकते हैं।

आवेश खान की जगह दीपक चाहर आ सकते हैं नजर

Avesh Khan

इसके साथ ही सवाल खड़ा होता है कि अगर दीपक चाहर Asia Cup 2022 की प्लेइंग एलेवन में जगह बनाते तो उनके बदले किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। तो इस सूची में सबसे आगे युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का नाम है, भारतीय दल की घोषणा के बाद से ही आवेश खान के चयन को लेकर चर्चा गरम है।

आवेश का हालिया प्रदर्शन उनकी टीम में जगह संकरी कर रहा है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबलों में खूब रन लुटाए थे और विकेट के खाते में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन इसके बावजूद Asia Cup 2022 में उनका चयन विश्लेषकों की समझ से परे था। लेकिन अब दीपक चाहर की धमाकेदार वापसी के बाद संभवना है कि वे आवेश से आगे खेलते हुए नजर आ जाए।

Asia Cup 2022: 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

Babar's unexpected reply to 'will Pakistan beat India 3-0 in Asia Cup?' question | Cricket - Hindustan Times

बहरहाल, अंत में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Asia Cup 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। जबकि भारतीय टीम अपने सफर का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मुकाबले से 28 अगस्त को करने वाली है। दोनों टीमों की मुलाकात टी20 विश्वकप 2021 के बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाली है। रोहित शर्मा जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आव्हान करने के लिए हर मुमकिन करते नजर आएंगे।