BCCI selectors made haste by giving 3 players a chance in the Asia Cup 2022
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। काफी लंबे समय से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे जिसे बीते सोमवार को चयनकर्ताओं ने खत्म कर दिया है। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम टीम में नहीं है वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। जिन्हें बैक इंजरी के चलते ये टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) मिस करना पड़ रहा है। लेकिन, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की भारतीय टीम में उपकप्तान और बतौर ओपनर वापसी कराई गई है।

एशिया कप 2022 के लिए इस बार चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है। जिनमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं। या यूं कहें कि इन्हें मौका देने में शायद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जल्दबाजी कर दी है। हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही 3 नामों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्हें BCCI ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में मौका देकर बड़ी गलती कर दी है।

Asia Cup 2022: इन खिलाड़ियों को मौका देने के लिए BCCI ने की जल्दबाजी

1. आवेश खान

Avesh Khan

हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले अवेश खान को एशिया कप 2022 टीम इंडिया का हिस्सा बनाने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। इसकी वजह ये है कि दाएं हाथ के गेंदबाज के पास टी20 मुकाबला खेलने का इतना अनुभव नहीं है। उन्होंने इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम के लिए महज 11 पारियों में ही गेंदबाजी की है। जिसमें उन्हें सिर्फ 11 सफलताएं ही हासिल हुई हैं।

लेकिन, इसके बावजूद भारतीय बोर्ड के चयनकर्ताओं ने इस गैर-अनुभवी गेंदबाज पर दांव खेला है. जसप्रीत बुमराह की इंजरी के चलते आवेश को इतने बड़े टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। जबकि मोहम्मद शमी जैसे घातक गेंदबाज को नजरअंदाज कर दिया गया है, जिन्हें ऐसे बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर में खेलने का अच्छा खास एक्सपीरियंस है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कहीं न कहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप 2022 में मौका देकर जल्दबाजी की है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse