अशोक डिंडा

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट अशोक डिंडा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. बीते 7 साल से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. शायद इस वजह से उन्होंने  रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था. हालांकि उनके संन्यास की खबर के बारे में जानने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खिलाड़ी को जमकर ट्रोल भी किया था.

रिटायरमेंट के बाद पहली बार अशोक डिंडा ने दिया ऐसा बयान

अशोक डिंडा

दरअसल अशोक डिंडा का क्रिकेट करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. साल 2009 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने वनडे प्रारूप में डेब्यू किया था. लेकिन 2013 के बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

करियर शुरूआत करने के बाद क्रिकेट के सफर में लंबे समय तक खुद को जमाने में डिंडा फेल रहे. हालांकि उनके संन्यास की घोषणा की खबर भी फैंस को अचंभित नहीं लगी, क्योंकि एक लंबे समय से वो टीम से दूर रहे थे. रिटायरमेंट के बाद उन्हें डिंडा एकेडमी खोलने को लेकर जमकर ट्रोल किया था, जिसे लेकर अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

‘डिंडा एकेडमी’ खोलेंगे अशोक डिंडा

अशोक डिंडा-retirement

दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा वाकई एकेडमी खोलने के बारे में सोच रहे हैं, इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है. हालांकि आपको सुनकर यह अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन ट्रोलिंग के बाद उन्होंने खुद बाताया है कि, वो ऐसी प्लानिंग कर रहे हैं.

इस बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा है कि,

‘भले ही मैंने खेल से संन्यास ले लिया है, लेकिन खेल मेरे जीवन हिस्सा हमेशा रहेगा. मैं अब केवल चिल करूंगा, क्योंकि क्रिकेट के इन सालों में मैनें काफी दबाव लिया है, लेकिन संन्यास के बाद अब किसी भी तरह की सिरदर्दी नहीं है. ऐसे में मैं सिर्फ आराम करूंगा’.

पहले से ही मशहूर होने से मिलेगी मदद: अशोक डिंडा

अशोक डिंडा

इसके साथ ही आगे बात करते हुए अशोक डिंडा ने कहा कि,

‘डिंडा एकेडमी ऑफ पेस बॉलिंग’ नाम का एक सोशल मीडिया पेज है, जिससे काफी ज्यादा मदद भी मिलेगी. ऐसे में मैं यह सोच रहा हूं कि क्यों न इसी नाम से एक एकेडमी खोल दी जाए? क्योंकि ये पहले से ही बहुत ज्यादा पॉपुलर है, इसलिए ‘डिंडा एकेडमी’ खोलने का प्लान है’.

‘ऐसे में आप इसे एक खेल एकेडमी के नाम से बुला सकते हैं. यहां पर बच्चे आ सकते हैं, रह सकते हैं और क्रिकेट भी सीख सकते हैं. साथ ही यहां पर उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं भी दी जाएगी. मैं भी 24 घंटे यहां पर खुद मौजूद रहूंगा. हालांकि मैं अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाया  हूं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद ऐसे ही प्लान है. आगामी महीने में आप सभी को पता चल जाएगा’.