आशीष नेहरा ने खोला राज, इस गेंदबाज के कारण करना पड़ रहा है संन्यास की घोषणा
Indian Cricket players Jasprit Bumrah and Ashish Nehra during the practice session ahead of the T20 match played against England in Nagpur on Saturday. Express archive photo. 27.01.2017. *** Local Caption *** Indian Cricket players Jasprit Bumrah and Ashish Nehra during the practice session ahead of the T20 match played against England in Nagpur on Saturday. Express archive photo. 27.01.2017.

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर से  संन्यास लेने की घोषणा कर दी है, जिसकों लेकर वह मेहमान न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जानें वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में आखिरी बार खेलते हुए दिखायी देंगें।

1 नवंबर को आखिरी अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले नेहरा का अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर करीब 18 साल का था, जिसमें उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर कई बार भारतीय टीम को संकट से बाहर निकालते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।

नेहरा ने अपने संन्यास को लेकर कहीं यह खास बात

Image result for ashish nehra

क्रिकेट जगत के अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले 38 वर्षीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें अपने संन्यास को लेकर पूछे गए सवालों पर बड़ी बेबाकी के साथ जवाब देते हुए कहा था कि,

“मेरे द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर से संन्यास लेने का फैसला काफी सोच समझकर लिया गया उचित फैसला है। मैनें इस बड़े फैसले को लेने से पहले भारती टीम के कप्तान विराट कोहली  और मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत की, जिसके बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि मैं अपना फैसला सन्यास लेने का क्या लूं।”

 

इस गेंदबाज के कारण लेना पड़ रहा संन्यास

Image result for ashish nehra WITH BHUNEAWAR

तेज गेंदबाज नेहरा ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि,

“मौजूदा समय में भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल में जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है। चल रहे इस गलाकाॅट प्रतिस्पर्धा में मेरा टिके रहना अब नामुमकिन सा हो गया है.

 

Image result for ashish nehra WITH BHUNEAWAR

टी20 मैच के दौरान अमूमन मैं और जसप्रीत बुमराह ही गेंदबाजी करते हैं,लेकिन जिस तरह भुवी ने गेंदबाजी की। उसे देखकर मुझे आखिरकार एहसास हो ही गया, कि मुझे अब अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल से खुद को अलग कर लेना चाहिए, क्योंकि अब मेरे गेंदबाजी का स्तर उस स्तर पर नहीं रह गया, जो 25 साल का युवा गेदबाज करता हो।”

आईपीएल से भी बना लूंगा दूरी

Image result for ashish nehra WITH BHUNEAWAR

नेहरा ने मीडिया से किए बातचीत में कहा कि,‘मेरे द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर से  संन्यास लेना काफी अहम फैसला है, जिसके बाद भारत में हर साल होने वाले लोकप्रिय टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुुए नहीं दिखायी दूंगा, क्योंकि समय के साथ आपकों उसके साथ चलना ही पड़ता है।’