Arun lal on Ravi Kumar

आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2022 के भारतीय टीम के हीरो रवि कुमार (Ravi Kumar) आजकल काफी सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. उन्होंने भारत के लिए अंडर 19 विश्वकप में बहुत ही ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. खासकर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ क्वाटरफाइनल में 3 विकेट लेकर सबको काफी प्रभावित किया था. उस मुकाबले के बाद ही रवि कुमार के चर्चे क्रिकेट जगत में हर जगह हो गए थे. ऐसे में अब इस इंडियन पेसर का भविष्य काफी अच्छा नज़र आ रहा है. हालांकि रणजी ट्रॉफी के बंगाल टीम के कोच अरुण लाल ने रवि कुमार (Ravi Kumar) को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.

अरुण लाल ने Ravi Kumar को लेकर दिया बड़ा बयान

ravi kumar

2 साल के बाद रणजी ट्रॉफी एक बार फिर वापसी आ रही है. भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में ये टूर्नामेंट सबसे बड़ा माना जाता है. पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया गया था. आखिरी बार रणजी ट्रॉफी का मुकाबला साल 2020 में खेला गया था.

इस साल 17 फरवरी से रणजी ट्रॉफी का आगाज़ होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमें बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. बंगाल की टीम को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है. बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के लिए काफी ज़बरदस्त दिखाई दे रही है. ऐसे में रवि कुमार (Ravi Kumar) की वर्ल्डकप में अच्छी गेंदबाज़ी के चलते बंगाल ने भी अपने युवा खिलाड़ी को रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में शामिल किया है. बंगाल के कोच अरुण लाल का रवि कुमार (Ravi Kumar) को लेकर कहना है कि,

“हम सभी इस संभावना को लेकर बहुत उत्साहित हैं, वह (रवि कुमार) एक अद्भुत प्रतिभा है, लेकिन इस समय शायद उन्हें पदार्पण करने के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा। विकेट शुरू में अच्छा दिख रहा है, इससे सीम मूवमेंट में थोड़ी मदद मिल सकती है। इसलिए टॉस जीतना अहम है.”

अरुण लाल ने अपनी टीम को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Arun lal

अरुण लाल ने अपने बयान में ये भी कहा है कि, टीम क़ाफीअच्छी लग रही है, हमारे पास अनुभव और युवा खिलाड़ियों का टीम में अच्छा मिश्रण है. अरुण लाल ने अपनी टीम का ज़िक्र करते हुए कहा कि,

“टीम बहुत अच्छी लग रही है. हमने कुछ बहुत ही उपयोगी अभ्यास किए हैं, वे बहुत मेहनत कर रहे हैं, और उनका कौशल अच्छा दिख रहा है। हम बहुत उत्साहित हैं और हमारे पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है, वे इसके लिए उत्सुक हैं.”

रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का स्क्वाड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, सुदीप चटर्जी, अनुस्तुप मजमुदार, अभिषेक कुमार रमन, सुदीप कुमार, अभिषेक दास, ऋतिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, अभिषेक पोर्च, शाहबाज़ अहमद, सयान सेखर मंडल, आकाश दीप, ईशान पोरेल, मुकेश कुमार, काज़ी जुनैद सैफी, साकिर हबीब गांधी, प्रदिप्ता प्रमानिक, गीत पुरी, निकानथा दास, करन लाल और रवि कुमार.